कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के आसपास क्षेत्रों में किया जा रहा है दवा का छिड़काव
भिलाई। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मरीज के घर से लगे हुए वार्ड 35 के स्ट्रीट नं. 32, 33, 34, 35, 36 व 37 में आज भी सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया। जोन 2 वार्ड 10 के स?क 1, 2 व 3 में ब्लीचिंग घोल का छिड़काव किया गया। जोन क्रं. 3 वार्ड क्रं. 23 संत रविदास नगर में छावनी थाना के सामने लाल मैदान में मैंलाथियान दवा का छिड़काव किया गया। वार्ड 24 शारदा पारा लाइन के पीछे, पीपल पेड़ लाइन, बिहारी मोहल्ला क्षेत्र में मेलाथियान दवाई का छिड़काव किया गया। वार्ड 25 संतोषी पारा चुरामन गली, विष्णु चंद्राकर गली, अनवर गली मे मेलाथियान दवाई का छिड़काव एवं मलेरिया आईल का छिड़काव किया गया। वार्ड 27 घासीदास नगर दुर्गा मंच के पास दवाई छिड़काव एवं जागरूकता हेतु पाम्पलेट लगाया गया। जोन 2 वार्ड 16 कुरूद में एलआईजी एवं एसएससी कॉलोनी तथा बैंक कॉलोनी में दवाई का छिड़काव किया गया। निगम भिलाई क्षेत्रान्तर्गत आने वाले खुर्सीपार में वृहद रुप से सेनेटाईज करने के साथ ही स्वाथ्य विभाग के कर्मचारी मलेरिया आईल, ब्लिचिंग घोल का छिड़काव, मैलाथियान आईल, तथा फागिंग का कार्य कर रहें है। खुर्सीपार क्षेत्र में स्वास्थ्य अमला सक्रिय है और सतत् निगरानी बनाये हुए है। इनसे लगे हुए वालों वार्ड को भी वृहद रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है!