छत्तीसगढ़

बाजार करते समय 55 वर्षीय व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत

बाजार करते समय 55 वर्षीय व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- आज कर्फ्यू में मिली छूट के दौरान डोंगरगढ के बंगालीपारा रामकृष्ण कालोनी निवासी हरेकृष्णा पिता माखनलाल उम्र लगभग 55 वर्ष गोलबाजार पहुंचे और बाजार करते वक्त बाजार में ही उन्हें हार्टअटैक उठ गया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र

 

विकास व भाई विनय ने बताया कि मृतक हार्टअटैक का मरीज था जिसका ईलाज रायपुर में चल रहा था लेकिन फिलहाल वो स्वस्थ थे इसलिए घरेलू सामान लेने गोलबाजार गये थे लेकिन इसी दौरान उनको अटैक उठ गया और उनकी हृदय गति रुक गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना गोलबाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज सुबह हाईस्कूल मैदान में भी बाजार लगाया गया और गोलबाजार के अंदर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया लेकिन इसी बीच मृतक हरेकृष्णा भूलवश दो पहिया वाहन लेकर गोलबाजार में प्रवेश कर गए जिससे किसी पुलिस वाले ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें फटकार लगाई और सख्ती बरती जिससे वे घबरा गए और वहां से कुछ दूर चलते ही उन्हें अटैक उठ गया और उनकी हृदय गति रुक गई। हालांकि मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया में उलझना उचित नहीं समझा और बिना पोस्टमार्टम के शव को घर ले गए तथा अंतिम संस्कार कर दिया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button