छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से बचाव को लेकर महापौर और पार्षदों की हुई बैठक

भिलाई।  कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर देवेंद्र यादव के साथ निगम के पार्षदों की जोनवार बैठक हुई! बैठक में सोशल डिस्टेंस को खास तवज्जो दी गई! कोरोनावायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव बताएं! सुझाव के बाद स्वास्थ्य केंद्रों तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास भी सैनिटाइज करने का कार्य किया जाएगा! कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए समस्त पार्षदों को शासन प्रशासन से जारी होने वाले आदेशों से अवगत कराया जा रहा है! पार्षद निधि से मास्क और सैनिटाइजर खरीदी के लिए कई जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं! विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त किए गए वालंटियर की सूची पार्षदों को प्रदाय की जा रही है ताकि जरूरतमंदों तक राशन एवं दुग्ध सामग्री, मेडिकल सामग्री को पहुंचाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े! होम डिलीवरी के लिए राशन दुकानों एवं मेडिकल सेवाओं से संबंधित सूची भी पार्षदों को प्रदाय की जा रही है!

Related Articles

Back to top button