छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संगठित, असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को खाने-पीने में कोई दिक्कत न हो-कलेक्टर श्री एल्मा आम नागरिकों को जरूरी सामान और अत्यावश्यक सेवाओं की आपूर्ति नियमित तौर पर होती रहे अंदरूनी ईलाकों में जरूरी सामान सप्लाई के लिए जाने से पहले पुलिस को करें इतला – पुलिस अधीक्षक
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक
संगठित, असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को खाने-पीने में कोई दिक्कत न हो-कलेक्टर श्री एल्मा
आम नागरिकों को जरूरी सामान और अत्यावश्यक सेवाओं की आपूर्ति नियमित तौर पर होती रहे
अंदरूनी ईलाकों में जरूरी सामान सप्लाई के लिए जाने से पहले पुलिस को करें इतला – पुलिस अधीक्षक
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन होने वाले जिला स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में कोरोना के नियंत्रण एवं रोकथाम की व्यवस्था, कालाबाजारी पर रोक, आम नागरिकों को जरूरी सामान और अत्यावश्यक सेवाओं की आपूर्ति आदि की जानकारी ली। उन्होंने जिले में पूर्णतः आवाजाही पर रोक के साथ-साथ जिले में अलग-अलग तारीखों में आये लोगों और संदिग्धों को होम कोरांटाईन और आईसोलेशन कोविड-19 अस्पताल बैड की व्यवस्था आदि की तैयारियों और जरूरी मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने पुनः दोहराया कि होम कोरांटाईन में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। नियमित रूप से उनका तापमान और जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। उन्होंने कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा जनता को संबोधित किये गये संदेश को दोहराते हुए स्थानीय व्यापारियांे से भी अपील की कि वे सेवाभाव का परिचय दें और ध्यान रखें कि निर्धारित दर से ज्यादा दर पर सामान न बिके। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे दुकानों में दर सूची लगायें और सब्जी विक्रताओं से भी यथा संभव दर सूची टांगने को कहा।
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि संगठित, असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को खाने-पीने में कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही किसानों को खेत में सब्जी तोड़ने और परिवहन द्वारा बाजारों में लाने-ले-जाने में कोई दिक्कत न हो इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को से कहा कि बैंक में कैश की उपलब्धता बनायें रखें। एटीएम में भी पैसा उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लॉक डाउन के दौरान खास सामाग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में दो क्विंटल चावल और दाल रखने के निर्देश दिये हैं। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर खाद्य विभाग को तत्काल भेजने कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि नक्सलियों के मुवमेंट को देखते हुए अंदरूनी क्षेत्रों में जरूरी सामान सप्लाई के लिए जाने से पहले पुलिस को भी इतला करें। ताकि उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज ही नारायणपुर-कुतुल मार्ग पर करेल घाटी के पास ब्लास्ट हुआ है, यह अच्छी बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान तेज है। उन्होंने लोगों खासकर व्यापारी वर्ग से सावधानी बरतने और अंदरूनी क्षेत्रों की दुकानों में सामान पहुंचाने से पहले पुलिस को जानकारी देने की बात कही। इस मौके पर वनमंडलाधिकारी श्री डीकेएस चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100