छत्तीसगढ़

इंसान ही बना इंसान का दुश्मन, कर्फ्यू में मिली छूट में नियमों की हो रही लूट

इंसान ही बना इंसान का दुश्मन, कर्फ्यू में मिली छूट में नियमों की हो रही लूट

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में अपना कोहराम मचा कर रखा हुआ है वहीं दूसरी ओर भारत में भी धीरे- धीरे यह वायरस अपनी जड़ें जमाता जा रहा है। इस वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों तक देश में कर्फ्यू लगा दिया है क्योंकि इस वायरस को खत्म करने का यही एक मात्र उपाय है कि

 

व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में ना आये क्योंकि यह महामारी छूने से एवं संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुई गई चीजों को छूने से तेजी से फैल रही हैं। चूंकि अब तक इस महामारी का ईलाज कोई भी देश नहीं ढूंढ पाया है ऐसे में सामाजिक दूरी ही इस वायरस को कमजोर करने का एक मात्र साधन है

इसलिए श्री मोदी ने देश की जनता की जान की परवाह करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होने के बाद भी 21 दिन का कर्फ्यू लगाया ताकि देश सुरक्षित रह सके लेकिन इसके बावजूद देश के कुछ लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। एक तरफ दिन प्रतिदिन अमेरिका, स्पेन, इटली सहित

 

अन्य देशों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में देश की जनता की ही भलाई व उनकी जान की सुरक्षा के लिए लगाए गए 21 दिन के कर्फ्यू के नियमों का पालन कुछ लोग नहीं कर रहे हैं और अपनी ही देश की जनता के जान के दुश्मन बनकर खुलेआम घूम रहे हैं बिना किसी मास्क या सुरक्षा के जिससे अन्य लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

 

छूट में नियमों की लूट- 21 दिनों के लिए पूरे देश में लगाये गए कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है लेकिन इस दौरान भी कर्फ्यू के कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है जैसे जितने भी ग्राहक है वे 1-1 मीटर की दूरी पर बनाये गए गोलाकार या वर्गाकार परिधि में ही खड़े होकर नम्बर से सामान लेंगे साथ ही चेहरे पर मास्क या रुमाल बांधकर खड़े होंगे लेकिन राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ में ऐसा नहीं हो रहा है फिर चाहे वह गोलबाजार हो या रेलवे चौक या फिर बुधवारी पारा सभी जगह यह देखा जा रहा है कि ना तो ग्राहक गोले में खड़े हो रहे हैं और ना ही दूरी बना रहे हैं यहाँ तक कि कुछ लोग तो चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं और खुलेआम भीड़ वाले क्षेत्र में छींक रहे हैं। चूंकि इस दौरान व्यवस्था देखने पुलिस का कोई भी बंदा बाजार नहीं पहुंचा इसलिए ना तो दुकानदार इस नियम का पालन कर रहा है और ना ही ग्राहक पर वे भूल गए कि उनकी यह लापरवाही पूरे डोंगरगढ पर भारी पड़ सकती हैं जिस तरह आज चीन की लापरवाही पूरे विश्व पर भारी पड़ रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button