छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर यादव ने ली निगम अधिकारियों व एमआईसी सदस्यों की आपात बैठक

कहा जरूरत मंदों को उपलब्ध कराएंगे खाना, दवाई,
फायर ब्रिगेड से होगी शहर की सेनेटाईजिंग
भिलाई। महापौर एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने शुक्रवार दोपहर नगर निगम में आपातकालीन बैठक ली। बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बनाई गई योजनाओं की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों को दी। निगम प्रशासन कोरोना वायरस से लडऩे के लिए एक ओर जहां पूरे शहर को सेनेटाइज कर रहा है। वहीं दूसरी ओर लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, साबून आदि बांटा जाएगा।
इसके अलावा महापौर देवेंद्र यादव की पहल पर शहर के जरूरत मंद लोगों को राशन, दइवाया, सब्जी आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए वालेंटियर की न्यूक्ति की गई है। सभी वालेंटियर के व्हाटसप ग्रुप बनाया जाएगा। सभी वालेंटियर शहर में जरूरत मंद लोगों को खाना, दइवायां बाटने का काम करेंगे। इसकी जिम्मेदारी महापौर देवेंद्र यादव ने एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू को दी है।
फायर ब्रिगेड से होगी शहर की सेनेटाईजिंग
पूरे शहर को फायरब्रिगेड के माध्यम से सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी भी लक्ष्मीपति राजू को दी गई है,फायर बिर्गेड की गाडिय़ों द्वारा आज से ही कार्य शुरू होने की भी जानकारी दी गयी है ।।
बाहर के शरणार्थियो की भोजन की उचित व्यवस्था
इसके साथ ही रेाजमर्रा एवं बाहर से आए शराणार्थियों, मजदूरों के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी निगम के अधिकारी लहरे को दी गई है। लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी भी लहरे को ही दी गई है। इसी प्रकार सभी काम की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। लोगों में जागरूकता फैलाने प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
स्कूली फीस की वसूली पर रोक
महापौर देवेंद्र यादव ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख कर मांग की है कि लॉक डाउन के समय स्कूली फीस जमा किए जाने हेतु दबाव न बनाया जाए। पूरे देश में पूरी तरह से लॉक डाउन है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन पालकों पर फीस को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाए। साथ ही महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कलेक्टर से भी मांग की है कि वर्तमान समय में आटा चक्की को बंद न किया जाए। आटा चक्की बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button