छत्तीसगढ़
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित सातों दिन 24 घंटे चालू रहेगा दूरभाष नंबर 07781-252245

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
सातों दिन 24 घंटे चालू रहेगा दूरभाष नंबर 07781-252245
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के उपायों के तहत् नारायणपुर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का हेल्प लाईन नंबर 07781-252245 जारी किया गया है। यह कंट्रोल रूम सातों दिन 24 घंटे काम करेगा। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 21 दिनों का लाक डाउन लागू है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। जरूरी कार्यों के लिए ही बाहर निकलें। जरूरी होने पर कंट्रोल रूम के फोन पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए राज्य स्तर पर हेल्प लाईन नंबर 104 है। इसका भी उपयोग किया जा सकता है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100