खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नया गंजमंडी, समृद्धिबाजार मालीबस्ती, व वार्डो को किया गया सेनेटाईज

दुर्ग/  महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन वह दिशा निर्देश पर टैंकर में सैनिटाइजिंग लिक्विड वह दवाई ब्लीचिंग का घोल बनाकर शहर को सैनिटाइज करने की दिशा में आज नगर निगम द्वारा नया गंज मंडी ग्रीन चौक इंदिरा मार्केट पार्किंग हटरी बाजार नया बस स्टैंड प्रतीक्षालय सिकोला बाजार सहित शहर के अनेक वार्डो में सैनिटाइजर लिक्विड दवाई का छिड़काव किया गया ।  उपरोक्त क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया।
           उल्लेखनीय है कि राज्य शासन व जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयास के अंतर्गत महापौर के मार्गदर्शन व निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा टैंकर में दवाई का घोल बनाकर शहर के सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइजिंग का काम प्रारंभ किया गया है महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन निगम के धर्मशाला विभाग को उक्त दवाई का छिड़काव करने एक और सर्विस पेट्रोल पंप सिस्टम खरीदने का निर्देश दिया गया है।
          महापौर   बाकलीवाल के निर्देशानुसार शहर के गायत्री मंदिर वार्ड बोरसी भाटा वार्ड कर ही दी हिंदी भवन मेल पारा जिला न्यायालय कार्यालय में माली बस्ती शंकर नगर ऋषभ प्राइम ग्रीन सिटी शीतला मंदिर के सामने रेखा ताम्रकार के घर के पास तकिया पारा वार्ड मोहन नगर निगम कार्यालय महापौर कक्ष राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग सिविल लाइन वार्ड 53 पोटिया बस्ती वार्ड 45 पदमनाभपुर मालवीय नगर चौक आदि क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव कर क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। 

Related Articles

Back to top button