छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जरूरतमंदों को नि:शुल्क प्रदाय करेंगे मास्क–महापौर

मास्क की कमी को पूरा करने तैयार कराया जा रह है मास्क



दुर्ग/ महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए  शहर के हर जरूरतमंद व्यक्ति को निशुल्क मास्क प्रदाय करने मास्क तैयार करवाया जा रहा है । इससे मास्क की कमी को पूरा किया जा सकेगा । निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर एनयूएलएल के माध्यम से महिला स्व सहायता समूह द्वारा मास्क बनाया जा रहा  है ।
         उल्लेखनीय है कि राज्य शासन जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अनेक उपाय और प्रयास किए जा रहे हैं इस दिशा में महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन व्दारा निगम की राष्ट्रीय आजीविका मिशन में रजिस्ट्रर्ड पंचशील नगर की गीता महिला स्व सहायता समूह और जवाहर नगर ओम साईं महिला स्व सहायता समूह को मास्क तैयार करने कपड़ा मुहैया कराया गया। आयुक्त बर्मन ने बताया की दोनों महिला स्व सहायता समूह की महिला बहनें अब तक 2000 से अधिक मास्क तैयार कर ली है।  तैयार मास्क को शहर के उन जरूरतमंदों को दी जाएगी जिनके पास इस अभियान के लिए मास्क नहीं है उन्हें वितरित की जाएगी । उन्होंने कहा शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।  जनता इसका लाभ अवश्य उठाये ।

Related Articles

Back to top button