कोरोना वायरस से बचाव के लिए वार्ड वार्ड में हो रहा है सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव, वार्ड पार्षद दिखा रहे जागरूकता

कोरोना वायरस से बचाव के लिए वार्ड वार्ड में हो रहा है सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव, वार्ड पार्षद दिखा रहे जागरूकता
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहाँ एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का
आव्हान किया तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया लेकिन इसके बाद भी यह महामारी इतनी विक्राल हो गई है कि बीती रात देश के प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से 21 दिनों तक पूरे देश में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इस कर्फ्यू में जरूरी वस्तुओं की दुकानों को राहत दी है यह दुकाने सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चालू रहेंगी। इधर नगर पालिका परिषद डोंगरगढ भी अपने
नगरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नजर आ रहा है और पार्षदों की जागरूकता भी दिखाई दे रही है इसलिए वे स्वंम अपने वार्डो में घूम घूमकर नगर पालिका कर्मचारियों के माध्यम से सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव करवा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड नं. 1 के अनुभवी पार्षद शिव कुमार निषाद व वार्ड नं. 3, 12 सहित अन्य वार्डो के पार्षदों ने जागरूकता दिखाते हुए अपने अपने वार्ड में सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव करवाया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100