छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कुर्मी समाज ने स्थगित किया दशगात्र के मृत्यु भोज

।। कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कुर्मी समाज ने स्थगित किया दशगात्र के मृत्यु भोज ।।

।। कुंडा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ प्रदीप रजक-हाल ही में नोवल 9 कोरोना वायरस आज विश्वव्यापी समस्या एवं महामारी के रूप में सभी देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत हो रहा है, जिसकी रोकथाम एवं समुचित उपाय के लिए हाल ही में 18 मार्च बुधवार को 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर श्रीमती रामकली चंद्राकर बड़े गौटनिन ग्राम प्राण खैरा के दशगात्र कार्यक्रम व सामाजिक भोज 27 मार्च शुक्रवार को होना था, साथ ही भारत के संवेदनशील प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू के समर्थन में एवं कोरोना 9 वायरस के रोकथाम के लिए यशवंत चंद्राकर के अगुवाई में चंद्राकर युवा कल्याण समिति ने 21 मार्च को ही संबंधित के निवास पर सामाजिक जनों का एक छोटा सा सलाह मशविरा मोबाइल के माध्यम से किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मत अभिव्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि 27 मार्च दिन शुक्रवार को कुर्मी समाज के श्रीमती रामकली चंद्राकर बड़े गौटनिन के दशगात्र कार्यक्रम में केवल संस्कारगत कार्य को बिना भीड़ इकट्ठा किए घर के एक दो लोग करेंगे एवं दशगात्र कार्यक्रम में मृत्यु भोज समाज हित एवं देश हित एवं माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान के परिपालन में स्थगित किया गया । साथ ही चंद्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम के द्वारा ग्राम प्राण खैरा में मास्क एवं हैंडवास का वितरण कर ग्रामीण जनता को जागरूक किया गया एवं दिन में बार बार हाथ धोने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में मोबाइल के माध्यम से निम्न समाजिक जनों ने अपना समर्थन जताया जिसमें नीलम चंद्राकर, नूतन चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, यशवंत चंद्राकर संरक्षक चंद्राकर युवा कल्याण समिति, मनहरण लाल चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, बलदाऊ चंद्राकर, ममता मनोज चंद्राकर, धनंजय चंद्राकर, गेंदालाल चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, रमेश चंद्राकर, शिव कुमार चंद्रवंशी, ज्योति भुनेश्वर चंद्राकर ,बालमुकुंद चंद्रवंशी,सुकदेव चंद्रवंशी, जोगी चंद्राकर आदि सामाजिक जनों ने अपनी सहमति जताई ।।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button