केसकाल: खरीदी केंद्र में लापरवाही व कमियां एसडीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
केशकाल @ उपार्जन केंद्रों का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहाँ सिंगनपुर,आड़ेंगा और कोरगांव में कमियां पाई जाने के कारण खरीदी केंद्र प्रभारी को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस थमाया ।
परिदान नही होने व बारदाना की कमी के चलते किसान परेशान
छत्तीसगढ़ में नए सरकार बनते ही किसानो को समर्थन मूल्य 2500 रु में धान खरीदी करने का वादा किया था जिसके बाद किसान तेजी से धान को बेचने उपार्जन केंद्र पहुच रहे हैं। धान खरीदी केंद्रों में इन दिनों काफी मात्रा में धान जमा होता जा रहा है कई दिनों से धान की परिदान नहीं हो रहा है जिससे अब बेचने ला रहे किसानों को धान बोरा नही मिलने से समस्याएं उत्पन्न हो रही है ।
कोंडागांव जिले में धान की खरीदी के लिए 24 सहकारी समिति समेत 43 धान खरीदी केन्द्र इस साल बनाए है । जिसके अंतर्गत केशकाल ब्लॉक में 9 खरीदी केंद्र व बडेराजपुर ब्लाक में 6 केंद्र बनाया गया है । सोमवार को केशकाल एसडीएम धनन्जय नेताम, नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्याम, खाद्य निरीक्षक गुलशन ठाकुर के द्वारा खरीदी केंद्र सिंगनपुर, आड़ेंगा और कोरगांव में निरीक्षण करने पहुँचे ।
खरीदी केंद्रों में अधिकारियों व्दारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है व किसानों के द्वारा लाए धान को बारीकी से जाँच किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान किसानों के धान को बिना जांच करें, धान बोरो की रखरखाव, किसानों को धान को अधिक तौलने सहित कई कमी पाई गई जिसके चलते एसडीएम धनन्जय नेताम व्दारा नाराजगी जाहिर करते हुए कोरगांव, आड़ेंगा व सिंगनपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
एसडीएम धनन्जय नेताम ने बताया कि लगातार हमारे द्वारा सभी धान खरीदी केंद्रों में निरीक्षण चलता रहेगा जिस भी खरीदी केंद्र में कमियां व कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही भी किया जायेगा ।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव 9425598008