छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संभागायुक्त ने कलेक्टरों को दिए निर्देश, मेडिकल सामग्री उचित दर पर मिले सुनिश्चित कराएं

दुर्ग। संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी कलेक्टरों को जनता को मेडिकल सामग्री उचित दर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण एवं समाधान की दृष्टि से तथा बचाव के लिए आवश्यक है कि जनता को मेडिकल सुविधायें समय-समय पर उचित दरों पर मुहैया की जाए। बाजार में आम जनता को मास्क एवं सेनेटाईजर तथा अन्य चिकित्सकीय सामान उचित दर पर मिलता रहें, इसलिए जिले के अंतर्गत सभी मेडिकल स्टोर्स/दुकान की जांच नगरीय निकाय, राजस्व अमला, औषधि प्रशासन चिकित्सा विभाग या अन्य विभाग के अमलो को लेकर नगर-निगम क्षेत्र में प्रत्येक जोर वाईस एक-एक कार्यकारी दल/जांच दल तत्काल गठित कर त्वरित जांच की कार्यवाही प्रारंभ की जाये। दल में जानकार अधिकारी एवं कर्मचारी तथा औषधि प्रशासन विभाग/स्वास्थ्य विभाग को अनिवार्य रूप से रखा जाये। जांच दल द्वारा जो भी कार्रवाई की जाये, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। नगर-निगम के अतिरिक्त सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों, ब्लॉक मुख्यालयों के लिए भी उपरोक्तानुसार जांच दल गठित कर नियमित रूप से कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button