Uncategorized
एमआइटी में आयोजित छात्र संसद में छत्तीसगढ़ से 150 युवा हुए शामिल

भिलाई (वि.)। एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे में भारत सरकार व खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में छात्र संसद का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के करीब 150 युवा शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि के छात्र सिमारदीप स्याल ने छात्र संसद में छत्तीसगढ़ की ओर से नेतृत्व किया। बता दें कि यह एक गैर राजनीतिक मंच है। जहां विभिन सोच व विचारधारा से भारत में हर राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी जैसे कांगे्रस-भाजपा के अलावा अन्य दलों के सेवक शामिल होते हैं। इसमें भारत के विभिन राज्यों से युवा भी पहुंचते हैं। सिमारदीप स्याल छत्तीसगढ़ से स्टूडेंट स्पीकर रहे। इसमें भाग लेने वालों में राहुल लूथरा, स्वाति ढोते, अदिति बनर्जी, मोनिका, आकांक्षा व हेमंत आदि मौजूद रहे।