छत्तीसगढ़
अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश!
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक अपने मुख्यालय में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। इस संदर्भ में कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि बिना पूर्वानुमति के अवकाश पर प्रस्थान न करें एवं अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत न करें, साथ ही अवकाश के दिनों में भी स्वयं एवं अधिनस्थ कर्मचारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100