छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बैंक में हुआ ग्राहक सेवा समिति की बैठक

बैठक में कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिए गए सुरक्षा के उपाय

दुर्ग। को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में  प्रीतपाल बेलचंदन की अध्यक्ष में ग्राहक सेवा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।  बैठक में रमाकांत द्विवेदी, संचालक, चन्द्रिका प्रसाद देषमुख, शिव कुमार चन्द्राकर, गोरेलाल चन्द्राकर, लालसिंह देषमुख सदस्य, श्रीमती शषि हरमुख सदस्य, श्रीमती अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ए.एस.खान प्रभारी लेखाकक्ष उपस्थित रहें।  बैठक में सर्वप्रथम  मुख्यालय एवं शाखाओं के कर्मचारियों को ”कोरोना वाइरसÓÓ से बचाव हेतु फेस मास्क एवं हैड सैनीटाईजर की व्यवस्था एवं उसके उपयोग किए जाने हेतु निर्देषित किया गया।  बैंक ग्राहकों को गर्मी से राहत दिये जाने हेतु ठंडे पेयजल की व्यवस्था, आवष्यकतानुसार ए.सी./कूलर की व्यवस्था एवं ग्राहको से सुचारु संव्यवहार अंतर्गत शाखा स्तर पर इन्वर्टर/जनरेटर लगाए जाने की व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया। साथ ही शाखाओं में बैंक में ग्राहको की बैठक व्यवस्था हेतु आवष्यकतानुसार कुर्सी, बेंच की व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थान पर शेड की व्यवस्था की जावे तथा महिला एवं पुरुष ग्राहक के लिए पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था करायी जाने का भी सुझाव दिया गया।

Related Articles

Back to top button