विभाग-विभाग जाकर महापौर ने बांटे हैण्ड सेनेटाइजर लिक्विड
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव आवश्यक है-महापौर बाकलीवाल
दुर्ग! देश में फैले रहे कोरोना वायरस का संक्रमण को देखते हुये राज्य शासन के आदेशानुसार गुरूवार को निगम महापौर धीरज बाकलीवाल नें नगर पालिक निगम दुर्ग के विभाग-विभाग जाकर स्वयं हैण्ड सेनेटाईजर लिक्विड का वितरण किये। उन्होनें निगम के लोक कर्म विभाग, लेखाशाखा, जनसूचना विभाग, कर्मशाला विभाग, जनसंपर्क विभाग, जन्म-मृत्यु शाखा, लायसेंस विभाग, स्वास्थ्य विभाग का स्थापना शाखा, लोक सेवा केन्द्र, राजस्व विभाग का हेल्प डेस्क काउंटर, राजस्व विभाग का कमरा नं0 01, 02, 03, पेंशन शाखा, नामान्तरण शाखा, जीपीएफ शाखा, विधि विभाग, बाजार विभाग, स्टोर शाखा, स्थापना शाखा, निगम सचिवालय, निगम के इंजीनियर स्टाफ के सभी कमरों में जाकर हैण्ड सेनेटाईजर लिक्विड का वितरण किये। उन्होनें कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करना आवश्यक है। अत: एहतियात बरते, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। उन्होनें निगम विभागों में कुल 100 बाटल हैण्ड सेनेटाइजर लिक्विड का वितरण किये। इस दौरान एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, हमीद खोखार, पार्षद मनीष साहू, पूर्व पार्षद विजयेन्द्र पटेल, उपअभियंता गिरीश दीवान, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बीरेन्द्र ठाकुर, संध्या वर्मा, संजय निर्मलकर, योगेन्द्र वर्मा, कल्पना मनहरे, सईद खान, शरद रत्नाकर, दीपक जैन, किरण अग्रवाल, लता वर्मा, मंदाकनी वर्मा, लता देवांगन, उषा यादव, गनेशी यादव सहित अन्य लोग अधिक संख्या में उपस्थित थे।