छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कोरोना से बचने मस्जिदों दरगाहों सभी सार्वजनिक स्थानों का विशेष साफ-सफाई करने निर्देश
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/corona.jpg)
भिलाई। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रामक बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी मुतवल्ली, मस्जिद, दरगाह, मदरसा, कब्रस्तान, अंजुमन, यतीमखाना, स्कूल और अन्य स्थानों में सभी हौज, नल, शौचालय, एक साथ इकठ्ठा होने के स्थल की विशेष रूप से साफ-सफाई रखने कहा गया है। राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस आशय के निर्देश सभी संबंधितों को जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि मस्जिद और दरगाहों के परिसर में सेनेटाईजर, डेटॉल, फिनाईल आदि से साफ-सफाई की जाए। सभी संभावित उपायों को अमल में लाया जाए।