छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री एल्मा ने की धर्म प्रमुखों से रैली-सभा आयोजित नहीं करने की अपील
कलेक्टर श्री एल्मा ने की धर्म प्रमुखों से रैली-सभा आयोजित नहीं करने की अपील
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नारायणपुर नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले के समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि आने वाले दिनो में धर्म त्योहारों रामनवमी, महावीर जयंती, भक्तमाता कर्मा जयंती, गुहा निषादराज जयंती, गुडफ़्रेड, अम्बेडकर जयंती आदि पर रैली,सभा आदि का आयोजन नहीं करें। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के अन्य ज़िलों ओर राज्य के बाहर भी मंदिर परिक्षेत्र में दर्शनार्थियों के प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है ।
कलेक्टर श्री एल्मा ने आम लोगों से आग्रह किया है कि सामाजिक-सामूहिक आयोजन, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में संक्रमण का खतरा हो सकता है, इसलिए ऐसे आयोजनों से बचें। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों में नीजि त्यौहार मनाये और इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दें। कलेक्टर श्री एल्मा ने धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं, जनता के लिए हाथ-पैर धोने के लिए हैंडवॉश, साबुन, पानी एवं यथा संभव सेनिटाईजर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने धर्म प्रमुख एवं समाज प्रमुखों से आग्रह किया है कि 15 अप्रैल 2020 तक ऐसे वृहद आयोजनों को स्थगित करें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100