छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश राज्य में कोरोना वायरस उपचार  की माकूल व्यवस्था है इससे डरने या चिंतिंत होने की ज़रूरत नहीं -मुख्यमंत्री कोरोना  के उपचार में लगातार लगे  स्वास्थ्य विभाग के अमले को मिलेगा विशेष भत्ता

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश
राज्य में कोरोना वायरस उपचार  की माकूल व्यवस्था है
इससे डरने या चिंतिंत होने की ज़रूरत नहीं -मुख्यमंत्री
कोरोना  के उपचार में लगातार लगे  स्वास्थ्य विभाग के अमले को मिलेगा विशेष भत्ता
    नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गुरुवार अपरान्ह 3 बजे  कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित जारी संदेश में कहा कि पूरा विष्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक पोज़िटिव पाया गया है, जिसका समुचित उपचार एम्स रायपुर मैं चल रहा है। पीड़ित के परिवार के सभी सदस्यों ओर उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान कर उनको भी आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्यमंत्री के इस 4 मिनट 8 सेकेण्ड के इस संबोधन का प्रसारण सभी क्षेत्रीय न्यूज़ चैनलों, आकाशवाणी केंद्रों, एफ.एम. रेडियो और सोशल मीडिया से किया गया । 
   उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस उपचार की माकूल व्यवस्था है। उससे डरने या चिंतिंत होने की ज़रूरत नहीं। लेकिन हमें ज़्यादा सतर्क रहना होगा और लापरवाही से बचना होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि देश में अभी तक अनेक कोरोना पीड़ित स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने जनता को बताया कि राज्य में विदेश यात्रा से लौटे सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि उनकी जानकारी में कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटा है और उसने स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नहीं किया है, तो इसकी तत्काल सूचना टोल फ्री नम्बर 104 पर दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को यह समझाना होगा कि जानकारी छुपाने से कोरोना वायरस से बचाव नहीं हो सकता। सही जानकारी देने और सही उपचार लेने से बचाव संभव है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी रखने की ज़रूरत है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य के नागरिकों से आग्रह किया कि बहुत आवश्यक होने पर अपने घर से निकले। लोगों की सुरक्षा और सावधानी के लिए उन्होंने कहा कि अपने सभी कार्यक्रम समारोह कर दिए है । 
   मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोगों को आष्वस्त किया कि राज्य सरकार और उसका पूरा महकमा मुश्तैद है। वायरस से बचाव और उपचार की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कोरोना उपचार का लगातार काम क़र रहे स्वास्थ्य विभाग के अमले की तारीफ़ की ओर विशेष अतिरिक्त भत्ते देने का एलान किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजधानी रायपुर सहित सभी नगर निगम क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी हैं । इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एक स्थान पर ज्यादा संख्या में एकत्रित होने से रोकना है। जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विष्वास हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार का और एक दूसरे का भी सहयोग करेगी ताकि हम इस कोराना वायरस के फैलाव को रोक सके। आपके सहयोग की अपेक्षा हैं ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100
 

Related Articles

Back to top button