छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस माह के अंतिम तारीख तक प्रतिदिन खुला रहेगा मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वाशबेसिन की रहेगी व्यवस्था, नोडल अधिकारी नियुक्त

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से जारी निर्देश के बाद आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आगामी 31 मार्च तक मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय प्रतिदिन समय सुबह 9 से सायं 4 बजे तक खुला रखने के आदेश दिए है। साथ ही सभी वार्ड कार्यालय में वाशबेसिन की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसकी शुरुआत आज से की जा चुकी है! इससे संबंधित कार्य के लिए स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जोकि वार्ड कार्यालय में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रतिदिन सौंपेंगे! शासन से जारी आदेश के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वार्ड कार्यालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना की जानी है जिसमें नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी प्रदाय की जाएगी! इनके बैठक व्यवस्था एवं समन्वय के लिए कमलेश त्रिवेदी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड क्रमांक 9 शासकीय अस्पताल के समीप स्थित वार्ड कार्यालय, श्री अशोक कनौजिया प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड क्रमांक 17 मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय वृंदा नगर, पवन मिश्रा स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड 21 बैकुंठ धाम मंदिर के पीछे वार्ड कार्यालय, सुदामा परघनिया प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी वार्ड कार्यालय तथा महेश पांडे प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी को वार्ड क्रमांक 34 अंडा चौक मैदान स्थित सामुदायिक भवन वार्ड कार्यालय के कार्य के लिए आदेशित किया गया है!

निगम कार्यालय में भी किया जा रहा है सैनिटाइजर से सफाई निगम कार्यालय में रोजाना लोगों की आवाजाही होती है जिसको देखते हुए सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है तथा सभी विभागों में छिड़काव किया जा रहा है साथ ही कुर्सी, टेबल, हैंडल इत्यादि की भी सैनिटाइजर से सफाई की जा रही है!

यहाँ भी देखे …

Related Articles

Back to top button