महापौर मांडले ने किया हो रहे कार्यो का निरीक्षण अनियमितताओं पर कराया ध्यानाकर्षण, गुणवत्ता सुधारने दिये निर्देश
भिलाईतीन। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में हो रहे विकास कार्यों का महापौर चन्द्रकांता माण्डले ने निरीक्षण किया। वार्ड क्रमांक-38 सोमनी में 29 लाख से निर्मित मंगल भवन का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण सामग्री सहित अन्य कार्यों का बारीकी से देखने के बाद कुछ अनियमितताओं को ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रभारी अधिकारी एवं ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। वार्ड 39 मोरिद में पौनी-पसारी योजनांतर्गत राशि 25.50 लाख की लागत से निर्मित चबूतरों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त पार्षद निधि से चबूतरा निर्माण राशि 4 लाख, आंगनबाड़ी राशि 6.45 लाख का भी निरीक्षण महापौर ने किया।
महापौर माण्डले ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होंगे पूर्ण गुण्वत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण होना चाहिए। इसकी सतत् निगरानी की जवाबदारी संबंधित प्रभारी अधिकारी की है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही के लिए ठेकेदार सहित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की जावेगी।
यहाँ भी देखे…