छत्तीसगढ़
प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों का पुर्नगठन 2019 की अधिसूचना जारी 03 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा-आपत्ति

प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों का पुर्नगठन 2019 की अधिसूचना जारी
03 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा-आपत्ति
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- -सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं नारायणपुर के अनुसार राज्य शासन द्वारा प्रदेश के प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों की पुनर्गठन योजना 2019 के अंतर्गत अधिसूचना एवं अनुसूची-एक जारी किया गया है। नारायणपुर जिले की सोसाइटियों के पुनर्गठन के संबंध मे दावा आपत्ति आमंत्रित करने हेतु उपरोक्त अधिसूचनाओं की प्रति सोसाइटी कार्यालयों, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नारायणपुर के मुख्यालय एवं उसकी जिले स्थित समस्त शाखाओं तथा कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नारायणपुर के सूचना पटल पर चस्पा कर किया गया है।
सोसाइटियों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसाइटी के सदस्यों, सोसाइटियों एवं बैंक शाखाओं तथा अन्य द्वारा दावा आपत्तिायां सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नारायणपुर के समक्ष तीन प्रतियों में 03 अप्रैल 2020 तक प्रस्तुत किया जा सकेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100