छत्तीसगढ़

करंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय महिला की हुई मौत,पुलिस जुटी जाँच में,

करंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय महिला की हुई मौत,पुलिस जुटी जाँच में,

कान्हा तिवारी-
जांजगीर चाम्पा – नवागढ़ के ग्राम किरीत गाँव की महिला शांति बाई चंद्रा अपने घर के बोर्ड पर बिना टू पिन लगें तार को लाईट जलाने के लिए बोर्ड के प्लग में लगा रही थी तभी बोर्ड पर बिच्छू बैठा था जिससे डर कर हड़बड़ी में शांति बाई चंद्रा का हाथ एक खुली तार में जा बैठा हाथ मे तार के चिपक जाने से उसकी मौत हो गई हैं !

पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर नवागढ़ पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं

Related Articles

Back to top button