छत्तीसगढ़
जिला पंचायत नारायणपुर में स्थायी समितियों का हुआ गठन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जिला पंचायत नारायणपुर में स्थायी समितियों का हुआ गठन
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- – त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ पचंायत राज अधिनियम के तहत् जिला पचंायत नारायणपुर के निर्वाचित सदस्यों में से स्थायी समितियों का गठन किया गया है। जिसमें सामान्य प्रशासन समिति के सभापति श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम को बनाया गया है। वहीं देसनाथ उसेण्डी, गंगादई शोरी, श्री सुक्कू सलाम और समिता सलाम को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार कृषि स्थायी समिति की सभापति कुमारी गंगादई शोरी को बनाया गया है। वहीं श्रीमती मंगली कावड़े, श्रीमती भागेश्वरी मांझी, श्रीमती सुनीता सलाम और श्री रामेश्वर शोरी को सदस्य निर्वाचित किया गया है। शिक्षा समिति के सभापति सदस्यांे के निर्वाचन में श्री देवनाथ उसेण्डी को सभापित और श्री सुक्कू सलाम, रामेश्वर शोरी, श्रीमती रानो पोटाई और श्री प्रताप मंडावी को सदस्य मनोनित किया गया है।
संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के सदस्यों के निर्वाचन में श्री सुक्कू सलाम सभापति, कुमारी गंगादई शोरी, श्री रामेश्वर शोरी, श्रीमती सुमिता सलाम और श्री रतन दुबे को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार सहकारिता और उद्योग स्थायी समिति के सदस्यों के निर्वाचन में श्रीमती सुमिता सलमा सभापति और श्रीमती भागेश्वरी मांझी, श्रीमती मंगली कावड़े, श्री प्रताप मंडावी और कुमारी गंगादई शोरी को सदस्य मनोनित किया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100