पंचायत में स्थायी समितियों के सभापति निर्वाचित
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू-पंचायत में स्थायी समितियों के सभापति निर्वाचित!
जिला पंचायत कांकेर के 08 समिति के सभापति व सदस्यों का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया गया।
जिला पंचायत के स्थायी समितियों में सामान्य प्रशासन समिति के सभापति जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव सभी समितियों के पदेन सभापति एवं सदस्य निर्वाचित किये गये। इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला शिक्षा समिति के पदेन सभापित और कृषि समिति के सभापति श्री नरोत्तम पडोटी, संचार तथा संकर्म समिति के सभापति नवली मीना मण्डावी, सहकारिता और उद्योग के सभापति श्रीमती मिथलेश शोरी, वन समिति के सभापति श्री दिलीप बघेल, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति के सभापति श्रीमती अमिता उइके, स्वच्छता समिति के सभापति श्रांति बघेल को निर्वाचीत किये गये है।
निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में उप संचालक पंचायत लारेन्स कुमार, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी खापर्डे, करारोपण अधिकारी साव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक नवरतन साव एवं प्रधानपाठक सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100