छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोदी सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की .. मांग.. युवा कांग्रेस

रायपुर। कच्चे तेल के घटे अंतर्राष्ट्रीय दामों का लाभ देश की जनता को पहुंचाने देने पेट्रोल-डीजल, गैस के मूल्य में 40 प्रतिशत कम करने की मांग युवा कांग्रेस ने की है. पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने की बजाए 3 रुपए एक्साइज टैक्स बढ़ाए जाने को युवा कांग्रेस ने गलत बताया है.

प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख मुशीर ने अध्य्क्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के हवाले से कहा है कि भाजपा सरकार ने पिछले 6 सालों में आम आदमी की जेब से 15 लाख करोड़ निकाल लिये है. आज जब अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है तो ईंधन के दामों में 3 रुपए प्रति एक्साइज बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि पहले हर सप्ताह और बाद में हर दिन क्रूड आइल के दामों में वृद्धि का हवाला देकर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने और महंगाई बढ़ाने का जनविरोधी कृत्य करते रहे. अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल क्रूड आइल का दाम घटकर 30 डालर प्रति बैरल हो जाने के बाद मोदी सरकार द्वारा इसका लाभ पेट्रोल-डीजल के उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के बजाय एक्साइज ड्यूटी में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि का गरीब विरोधी जनविरोधी फैसला मोदी सरकार ने लिया है.

प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शेख मुशीर ने अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पाढ़ी के हवाले से कहा है कि मोदी सरकार को अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल के मूल्यों में भारी कमी के अनुरूप पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के मूल्यों को 35 से 40 प्रतिशत कम करके कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दामों में आई रिकार्ड गिरावट का लाभ देश की जनता को देना चाहिए. इससे जनता को स्टैगफ्लेशन (कमर तोड़ महंगाई एवं आर्थिक मंदी) तथा बढ़ती बेरोजगारी से कुछ राहत मिल सके.

 

Related Articles

Back to top button