Uncategorized

वनांचल ग्राम कुधूर में हुआ ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ो ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

विधायक, कमिश्नर एवं कलेक्टर की उपस्थिति मे वनाधिकार पट्टे, एवं कृषि सामग्रियों का हुआ वितरण

कोण्डागांव । विकासखण्ड कोण्डागांव के अत्यंत दूरस्थ सीमावर्ती ग्राम कुधूर में जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर कई मायनो में अनुठा रहा। जिला बस्तर एवं जिला कोण्डागांव की सीमा पर बसे इस पहाड़ी वनीय ग्राम में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का उद्देश्य ग्रामीणों को एक बेहतर चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित करना था। इस शिविर में एक ओर जहां मेडिकल काॅलेज जगदलपुर से आए चिकित्सको ने महिलाओं, ग्रामीणों, बुर्जुगो, युवाओं, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, निःशुल्क औषधियाँ दी। वहीं राजस्व विभाग द्वारा वनाधिकार पट्टे, ‘किसान किताब‘ प्रदाय, कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान सामग्रियों का वितरण, पंचायत विभाग द्वारा कबड्डी खेल प्रतियोगिता के आयोजन ने शिविर को एक नया रुप दिया। 

‘‘स्वस्थ जीवन सब का अधिकार‘‘ के मूलमंत्र को सार्थक करता हुआ उक्त शिविर के शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप, संभागायुक्त धनंजय देवांगन, जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, डाॅ.एस.के.कनवर, डाॅ.यशवंत ध्रुव, डाॅ.लखन जुर्री, डाॅ.ममता नेताम, डाॅ.सागर कश्यप, डाॅ. इंद्राणी विश्वकर्मा, डाॅ.ओ.पी.नाग, डाॅ.परमेश्वर पात्र एवं मेडिकल काॅलेज जगदलपुर के डाॅ.तेजस देशमुख (शिशु रोग विशेषज्ञ), डाॅ.रजनेश चक्रवती (शिशु रोग विशेषज्ञ), डाॅ.मनी किरण, डाॅ.कविता मरकाम (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डाॅ.दिव्यानंद मिश्र, डाॅ.अबोध कुमार, सरपंच कुधूर कु. सुनीता सहित स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने जिला प्रशासन की इस पहल का सराहना करते हुए कहा कि दूर-दराज के ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने की यह पहल स्वागतेय है। क्योंकि कई बार ग्रामीण द्वारा मामूली रोग को नजरदांज करते हुए उपचार नहीं कराया जाता, जिससे बीमारियाँ और भी बढ़ जाती है। अतः सभी ग्रामीणों को चाहिए की इस प्रकार के शिविर से अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराये। क्योंकि स्वस्थ जीवन पर सबका अधिकार है और नए राज्य शासन की संकल्पना में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता में रखा गया है। इसी प्रकार शासन की अन्य योजनाओं में भी ग्रामीणों की भागीदारी आवश्यक है। क्योंकि शासन की सभी योजनाओं का लक्ष्य ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है, परन्तु इसमें भी ग्रामीणों को पहल करने की आवश्यकता है।

इस मौके पर बस्तर संभाग के कमिश्नर धनंजय देवांगन ने ग्रामीणों से रुबरु होते हुए कहा कि हर पालक अपने नन्हें बच्चों का इस शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराये। नन्हें बच्चों के शुरुवात में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। आखिर स्वस्थ्य बच्चे की स्वस्थ समाज का भविष्य होते है। साथ ही उनके प्रारंभिक शिक्षा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए ग्रामीण अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रुप से आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक शालायें भेजे। इस मौके पर संभागायुक्त ने नन्हें बच्चों को टाॅफियाँ दी और स्कूल न जाने वाली एक अन्य बच्ची कु.गोंची को शाला न भेजने पर उसकी माँ को नियमित रुप से स्कूल भेजने को कहा। 

जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में विशेष प्रयास किए जा रहे है, शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को शिविर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया है, इसी प्रकार जिला अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रति सोमवार बैठक ली जाती है और अस्पताल को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय जांचो के लिए जरुरी उपकरणों से लैस करने की प्रक्रिया भी चल रही है। इस प्रकार जिला प्रशासन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़िया से बढ़िया स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। 

गौरतलब है कि उक्त शिविर में ढाई सौ से उपर ग्रामीणों का मधुमेह, उक्त रक्तचाप, मलेरिया के संबंध में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। चिकित्सको ने बताया कि अभी तक किसी भी मरीज में मौसमी बीमारियों के अलावा गंभीर प्रकरण सामने नहीं आए है। 

सौ कृषको को मिले ‘किसान किताब‘ एवं 20 हितग्राहियों को दिया गया वनाधिकार पट्टा  

इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा ग्राम कुधूर के ही 100 कृषको को किसान किताब की नई प्रतियाँ दी गई। इसके अलावा 20 हिताग्रहियों को वनाधिकार पट्टा भी दिया गया। जनपद पंचायत द्वारा मौके पर 15 निराश्रिम महिलाओं को पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि दी गई। स्वास्थ्य शिविर में कृषि विभाग द्वारा 9 कृषको को डीजल पंप, 10 कृषको को विद्युत पंप स्प्रिकंलर मशीन, पाईप, सूरजमूखी, उड़द एवं मक्का बीज प्रदाय किए गए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने अवगत कराया कि ग्राम कोरमेल से मर्दापाल तक तथा कुधूर से कोण्डागांव तक के आवागमन को सुलभ करने के लिए बस संचालन किया जायेगा। साथ ही इस क्षेत्र में बहने वाली भवरडीह नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन के समक्ष भेजा गया है। मौके पर संभागायुक्त ने भी मैदानी कर्मचारियों को मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं को सही तरीके से आमजनों तक पहुंचाने की पहली जिम्मेदारी उनकी रहती है। अतः अपने कार्य को तत्परता से करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही ग्रामीणजनों से भी आग्रह है कि मैदानी कर्मचारियों को पर्याप्त सहयोग देवे। 

इस दौरान एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, उप संचालक कृषि बी.के.बिजरोनिया, उग्रेश देवांगन, तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button