खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियानई दिल्ली

भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर युक्रेन से दुर्ग पहुंची पॉवर लिफ्टर ऐश्वर्या नंदी

लोगो ने स्टेशन पर ही किया जमकर फूलमालाओं से स्वागत

युक्रेन में आयोजित अंतर्रा. पावर लिफ्टिंग में युक्रेन और पाकिस्तान को पछाड़कर करी गोल्ड मेडल पर कब्जा

दुर्ग। यूक्रेन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में युक्रेन और पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत का नाम रौशन करनेे वाली छत्तीसगढ़ की बेटी दुर्ग निवासी ऐश्वर्या नंदी का शुक्रवार की शाम साढे छ: बजे दुर्ग आगमन पर नगर के लोग बड़़ी संख्या में पहुंचकर उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि युक्रेन में पिछले 7 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, इस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व ऐश्वर्या नंदी ने किया और वहां सभी को पछाड़ते हुए छत्तीसगढ़ की इस लाडली ने भारत को पहला स्थान दिलाते हुए गोल्ड मेडल भारत को दिलाते हुए भारत का नाम रौशन किया। इस चैम्पियनशिप में युक्रेन दूसरे स्थान पर और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। ऐश्वर्या द्वारा भारत को जीत दिलाने और गोल्डमेडल पर कब्जा जमाने पर नगर निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव जी, मंदीप सिंह भाटिया, जाकिर खोखर, अनीस हाशमी ,रतन यादव सहित दुर्ग भिलाई सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से आये खेल प्रेमी दुर्ग स्टेशन पहुंचे और ट्रेन से उतरते ही ऐश्वर्या को फूल मालाओं से जमकर स्वागत करते हुए उसे बधाई दी।

अपने आसपास की खबर अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए सब्सक्राइब बटन जरुर दबाये, ताकि हमारा सभी समाचार आप तक सबसे पहले पहुचे !

Related Articles

Back to top button