Uncategorized

कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर में गर्डर लॉचिंग के लिए रुट डायवर्ट में भारी दिक्कत

सिरसा बोगदा की ऊुचाई है कम, पार नही हो सकेंगेलक्जरी बसें और बड़े वाहन

से नहीं गुजर सकेंगे बड़े बस

भिलाई। फोरलेन सड़क पर रायपुर की ओर देर रात से सुबह तक आने जाने वाले यात्री बसों को आज से 30 मार्च तक खासा दिक्कत का सामना करना पडेगा। कुम्हारी के पास निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर में गर्डर लॉचिंग के लिए इस अवधि में फोरलेन सड़क से गुजरन वाले यात्री वाहन, टैक्सी व कार को रात 1 बजे से सुबह 5 बजे के बीच सिरसा गेट से मोतीपुर मार्ग से अमलेश्वर होकर रायपुर की ओर डायवर्ट किया गया है। इस स्थिति में सिरसा बोगदा पूल की कम उंचाई के चलते लक्जरी श्रेणी की बड़ी बसों और मॉल लोडिंग वाली बड़ी गाडिय़ों का गुजरना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।

कुम्हारी के स्टेशन चौक पर निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर में गर्डर लॉचिंग के लिए 13 से 30 मार्च तक रात 1 बजे से सुबह 5 बजे के बीच वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रखा जाएगा। इस दौरान यात्री बस, निजी कार व टैक्सी के लिए भिलाई-3 के सिरसा गेट से होकर मोतीपुर अमलेश्वर होते हए रायपुर का रूट आवाजाही के लिए तय किया गया है। जबकि अन्य भारी वाहनों के पहिए इस समयावधि में अलग-अलग निर्धारित जगहों में थमे रहेंगे। यातायात पुलिस दुर्ग की इस व्यवस्था का लाभ देर रात गुजरने वाले लक्जरी बसों और माल लोडिँग वाली बड़ी वाहनों को नहीं मिल पाएगा।

दरअसल सिरसा रेलवे गेट के पास ही यार्ड वाले हिस्से पर बनी बोगदा की उंचाई काफी कम है। इस कम उंचाई वाले बोगदा से बड़ी लक्जरी बसो का गुजर पाना संभव नहीं है। ऐसे में देर रात रायपुर से दुर्ग तक दोनों दिशा में गुजरने वाली लक्जरी बसों के पहिए थमे रहने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

गौरतलब रहे कि रायपुर से दुर्ग होकर नागपुर की दिशा तथा दुर्ग भिलाई से रायपुर होकर जगदलपुर, अम्बिकापुर, जशपुर, रायगढ़ व पुरी के लिए लक्जरी बसें चलती है। इनमें से अनेक बसें रात 1 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रायपुर अथवा दुर्ग लौटती है। ऐसी बसें अब सुबह होने के बाद ही कुम्हारी होकर आवाजाही कर सकेगी। प्रतिबंधित समय पर गंतव्य के नजदीक पहुंचने के बाद ऐसी लक्जरी बसों को कहीं न कहीं रोके रखा जाएगा। इस दौरान यात्रियों को भी बस के अंदर बैठकर सुबह होने का इंतजार करना पड़ेगा।

यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि भिलाई-3 के सिरसा गेट से पाटन विकासखंड के करीब डेढ़ सौ गाांव को जोडऩे वाली सड़क गुजरी है। सिरसा गेट के पास ही रेलवे यार्ड पर बोगदा पूल बना हुआ है। पुराने समय व तात्कालीन उपयोगिता के आधार पर बने इस बोगदा पूल की उंचाई इतनी है कि उसमें से मिनी बस गुजर सकते हैं। पर देर रात गुजरने वाली लक्जरी बसें और मॉल लोडिंग वाली बड़ी गाडिय़ो नही गुजर पायेगी, जिसके कारण काफी दिक्कत होगी।

याद आई सिरसा गेट पर ओव्हरब्रिज की मांग

कुम्हारी में फ्लाई ओव्हर पर गर्डर लॉचिंग के चलते यात्री बस व निजी छोटे वाहनों को भिलाई से मोतीपुर होकर रायपुर रुट पर डायवर्ट करने में बड़ी लक्जरी बसों को होने वाली दिक्कत से सिरसा गेट में ओव्हरब्रिज बनाने की मांग को फिर से ताजा कर डाला है। सिरसा गेट से आवाजाही बढऩे तथा बोगदा की कम उंचाई के चलते बड़े बस और वाहन के गुजरने में दिक्कत को देखते हुए ओव्हरब्रिज बनाने की मांग बरसों पुरानी है। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान तक चलाया गया। भाजपा शासनकाल में राज्य बजट में भी स्वीकृति देकर केन्द्र को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब तक सिरसा गेट में ओव्हरब्रिज का इंतजार खत्म नहीं हो पाया है। आज अगर सिरसा गेट में ओव्हरब्रिज बन गया होता तो रुट डायवर्ट करने पर बड़ी लक्जरी बसें भी मोतीपुर, अमलेश्वर होकर रायपुर की ओर आना जाना कर सकती थी।

Related Articles

Back to top button