छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने वर्तमान वित्तवर्ष में प्राइम रेल्स के संचयी उत्पादन में 12 लाख टन का आँकड़ा पार किया

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्तवर्ष 2019-20 में 13.5 लाख टन के भारतीय रेलवे के आदेश को पूरा करने के लिए प्राइम रेल्स के उत्पादन को अधिकतम करने पर अपना जोर बनाए रखते हुए प्राइम रेल्स के उत्पादन में 12 लाख टन का आंँकड़ा पार कर लिया है। 12 मार्च की प्रात: तक, पुराने रेल और स्ट्रक्चरल मिल और नए यूनिवर्सल रेल मिल दोनों ने संयुक्त रूप से यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 12.14 लाख टन संचयी उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे के 10 लाख टन के ऑर्डर के मुकाबले संयंत्र ने पिछले वित्तवर्ष 2018-19 में सर्वश्रेष्ठ 9.85 लाख टन के उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया था। संयंत्र द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष के अपै्रल से फरवरी की अवधि के दौरान प्राइम रेल्स के उत्पादन के मुकाबले वर्तमान वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं इसी अवधि में लाँग रेल्स के उत्पादन में 52 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। संयंत्र ने फरवरी, 2020 के महीने के निष्पादन में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया, जिसमें 1,18,865 टन प्राइम रेल्स का उत्पादन प्राप्त हुआ। साथ ही अब तक का सर्वश्रेष्ठ औसत दैनिक उत्पादन 4099 टन/प्रतिदिन रहा। फरवरी, 2020 में प्राइम रेल्स की लोडिंग 1,15,208 टन रही है, जबकि लाँग रेल्स की लोडिंग 62,124 टन थी। फरवरी महीने में यूनिवर्सल रेल मिल ने भी 1818 टन का सर्वश्रेष्ठ औसत दैनिक उत्पादन किया।

संयंत्र की मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने फरवरी, 2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन 1,56,878 टन प्राप्त किया, जोकि जनवरी, 2020 में 1,52,191 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले अधिक है। एसएमएस-3 ने जनवरी, 2020 में 29 हीट्स के औसत दैनिक उत्पादन के मुकाबले फरवरी, 2020 में प्रतिदिन लगभग 32 हीट्स का औसत उत्पादन किया, जिससे कुल क्रूड इस्पात उत्पादन 1,56,877 टन रहा। उल्लेखनीय है कि एसएमएस-3 में नया 180 टन क्षमता का कन्वर्टर (बीओएफ-3), जिसकी हीटिंग प्रक्रिया का शुभारंभ माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने 20 फरवरी, 2020 को अपने भिलाई दौरे के दौरान किया था, इस कन्वर्टर से 12 मार्च, 2020 की प्रात: तक 170 हीट्स का उत्पादन किया गया।  एसएमएस-3 ने 27 फरवरी, 2020 को अपने प्रचालन प्रारंभ होने के बाद से 41 हीट्स के अधिकतम दैनिक उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया। एसएमएस-3 द्वारा पूर्व में जनवरी, 2020 में 74,463 टन किए गए उत्पादन के मुकाबले फरवरी, 2020 में 76,308 टन रेल हीट्स का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन भी दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button