छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें:- कलेक्टर श्री एल्मा अधिकारियों को दिलायी पोषण की शपथ
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक
प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें:- कलेक्टर श्री एल्मा
अधिकारियों को दिलायी पोषण की शपथ
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता मंे आज यहां समय-सीमा प्रकरणांे के संबंध में बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने विभागों के लंबित पत्रों के पत्राचार संबंधित की जा रही कार्रवाई और जवाब नहीं आने पर स्मरण पत्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वयं व्यक्तिगत रूचि लेकर ऐसे प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। अनुकम्पा संबंधी नियुक्ति पर भी कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेमकुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री जी.एस. नाग, धनंजय मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले में मनाये जा रहे पोषण पखवाड़ा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जारी दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम संचालित किए जाये और लोगों को सुपोषण के प्रति जागरूक किया जाये। हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुचायें। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को पोषण की शपथ दिलायी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुर्वे ने पोषण पखवाड़ा और जिले में इस दौरान की जा रही गतिविधियों और कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 8 मार्च से पोषण पखवाड़ा शुरू हुआ हैै जो 22 मार्च तक चलेगा। श्री ध्रुर्वे ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव-गांव-घर-घर जाकर महिला-पुरूषों को पोषण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100