अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर “सुघ्घर समाधान योजना” के तहत मां को मिला न्याय।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर “सुघ्घर समाधान योजना” के तहत मां को मिला न्याय।
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू-13 वर्ष की अपहृत बालिका को बाल हितैषी कांकेर पुलिस द्वारा गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) से बरामद कर आरोपी को भेजा गया जेल।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री पी सुंदरराज, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री भोजराम पटेल द्वारा बाल हितैषी पुलिसिंग करने तथा अपहृत बालक/बालिकाओं का जल्द से जल्द पता तलाश कर दस्तयाब करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री भोजराम पटेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08/03/2020 को **सुघ्घर समाधान योजना** का सुभारम्भ किया गया था, जिसके तहत महिला सम्बन्धी अपराधों एवम समस्याओं का तत्काल समाधान करने निर्देश दिया गया था। जिसके पालनार्थ बांदे थाना क्षेत्रान्तर्गत 13 वर्ष की बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाकर लेजाने की सूचना उसकी मां द्वारा दिये जाने पर थाना प्रभारी बांदे प्रेमचंद साहू द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रथम सूचना पत्र क्रमांक 15/20 धारा 363 भा.द.वी. दर्ज कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर श्री राजेन्द्र जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बांदे से विशेष टीम जिसमे स उ नि पलटू राम मंडावी, आरक्षक 574 पंचराम नागवंशी शामिल थे, गठित कर संदेही के लोकेशन के आधार पर गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) भेजा गया था। जहा से अपहृता को आरोपी दीपंकर दास पिता नरेश दास उम्र 23 वर्ष निवासी खुदीरामपल्ली, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) के कब्जे से 24 घंटे के अंदर बरामद कर दस्तयाब किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे ज्युडिशियल रिमांड में भेज दिया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100