छत्तीसगढ़
आज भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा द्वारा 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान एवं होली मिलन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-आज भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा द्वारा 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान एवं होली मिलन का आयोजन किया गया।संस्था के समस्त गाइड व रेंजर्स (युवतियों) का पुरुस्कार एवं मिठाई खिलाकर,साथ ही सैल्यूट से सम्मान किया गया।
आज गाइड व रेंजर (लड़कियां) रोवर्स (लड़कों) के साथ कदम से कदम मिलाकर सेवा कार्यो में अपना सहयोग दे रहे हैं।तत्पश्चात होली मिलन *हर्बल रंगों (गुलाल)* से एक-दूसरे को रंग लगाया साथ-साथ रोवर-रेंजर ने शपथ लिया कि हम सब हर्बल रंग (गुलाल), कम पानी का उपयोग करेंगे ।साथ ही अपने-अपने परिवार,पड़ोसियों,दोस्तो को हर्बल रंग के उपयोग एवं शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100