विदाई समारोह

विदाई समारोह
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कुंडा प्रदीप रजक-कुं डा-शा.पू.मा.शाला बसनी में प्रतिवर्ष की भांति कक्षा 6वीं व् 7वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने अग्रजो को सम्मानपूर्वक विदाई दिया गया।इस विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन व् विकास समिति के अध्यक्ष श्री कुमार रजक व् सरपंच श्री दौलत राम बंजारे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला के प्रभारी प्रधान पाठक श्री बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर ने कहा विदाई तो हर पल होता है,हमें विदाई से ही आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है,अतः आगे बढ़ने के लिए पीछे को भूलना होता है।शा,हाई,स्कुल बसनी के प्र.प्राचार्य श्री ओमप्रकाश पांडेय ,व्याख्याता श्री मुन्ना लाल चंद्राकर ,सरपंच श्री दौलत राम बंजारे ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन शाला के शिक्षक कौशिक कुमार साहू ने किया।इस अवसर पर श्री अशोक कुमार साहू प्र.प्रधान पाठक प्रा.शाला बसनी ,श्री योगेश कुमार जोगवंशी शिक्षक,स.शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य लक्ष्मण चंद्राकर ,कु सत्या सिंह गणमान्य नागरिक श्री रामफल साहू ,सत्यप्रकाश पांडेय ,तुलाराम साहू,राजकुमार ठाकुर,मुक्कु यादव,अघनु चतुर्वेदी,श्रीओम सिंह,दिलीप चंद्राकर ,कार्तिक यादव ,धरम ध्रुव ,राजू चंद्राकर,नकुल साहू आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100