देवकर नगर की प्रतिष्ठाने रविवार की जगह गुरुवार को रहेगी पूर्ण लाँकडाऊन।

(व्यापारियों ने कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे को दिये थे हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन)
(व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त बैठक कर लिया निर्णय,)
छत्तीसगढ़ देवकरः- वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्बारा जारी हफ्ते के रविवार के पूर्ण लाँकडाऊन के चलते देवकर नगर की व्यापारिक गतिविधियाँ अत्यधिक प्रभावित होने लगी थी जिसके कारण लगातार देवकर नगर के व्यापारीगण इस बात पर प्रयासरत थे कि जिला प्रशासन देवकर नगर मे रविवार की जगह अन्य कोई दुसरे दिवस पर पूर्ण लाँकडाऊन करे क्योंकि देवकर नगर मे रविवार को सप्ताह का बड़ा बाजार लगता है जिसमे देवकर सहित आसपास के बीस पच्चीस ग्रामो के लोग व्यवसाय करने या फिर अपनी जरूरतों की सामान लेने देवकर आते है तथा रविवार शासकीय अवकाश का दिन ह़ोने के कारण कर्मचारी वर्ग या अन्य नौकरी पेशा ,कामगार लोग इस अवकाश के दिन मे अपने आवश्यक कामो के लिए बाहर भी नही निकल पाते है जिससे रविवार का अवकाश व व्यवसाय पुरी तरह अनुपयोगी हो चला था,जिसको लेकर विगत दिनो देवकर नगर के कुछ व्यवसायी पूर्ण लाँकडाऊन का दिन परिवर्तन करने हेतु हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन स्थानीय विधायक व कृषिमंत्री रविन्द्र चोबे को वरिष्ठ व्यवसायी ईस्माइल बेग के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपकर लाँकडाऊन का दिन परिवर्तन की मांग किये थे जिसपर जिला प्रशासन संज्ञान लेते.हुये नगर पंचायत प्रशासन को नगर के.व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा आम सहमति बनाकर कोई एक.दिन निर्धारित करने.कहा गया था जिसपर आज देवकर नगर के व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत कार्यालय मे बैठक कर आम सहमति से निर्णय लिये है कि अब देवकर नगर की सभी प्रतिष्ठाने मेडिकल व पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकाने रविवार की जगह गुरुवार को बंद रहेगी तथा अगर इस बंद के दौरान कोई भी अन्य दुकाने खुली मिलने पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा उक्त दुकानदार पर फाईन किया जायेगा ऐसा आम सहमति से निर्णय लेकर संयुक्त रूप से प्रस्ताव की कापी सब इंजीनियर बी.आर.ठाकुर को.सौपा गया ,आज के इस बैठक मे नगर के जनप्रतिनिधियों मे नगर अध्यक्ष श्रीमती जंत्री बाई साहु,उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पार्षद गणो मे मिथुन कुंजाम,मुरली सिन्हा, अनिता सिहोरे,भुनेश्वर साहु,सत्य कुमार,राधाबाई ढीमर, रीजवाना परवीन, शकीला बी,अनिल साहु,मनिष निषाद, समलिया साहु, आदि के अलावा तीनो एल्डरमैन सतीश ढीमर, खलीलबेग, रोशन अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम पार्षद प्रतिनिधि राधे ढीमर,सुरेश सिहोरे,तथा व्यापारियों मे ईस्माइल बेग,राजेंद्र बोरा,दीपक अग्रवाल, सुरेश सिन्हा,मोहन जैन,कृष्णा सिन्हा, आदि सैकड़ो व्यापारीगण उपस्थित रहे।
सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651