छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पुलिस ने सवा सौ असामाजिक तत्वों को भेजा जेल सवा करोड़ से अधिक का मशरूका बरामद
दुर्ग। लोगोंं को शंातिपूर्वक होली मनाने के लिए जिले के सभी 15 थानों एवं 5 पुलिस चौकियों के अंतर्गत आने वाले करीब 1 सौ 25 निगरानी बदमाशों को पकड़ कर उनके पास लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूये का अवैध शराब, जुआ सट्टा, चार पहिया, देा पहिया वाहन सहित अवैध हथियार जब्त कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट, जुआ सट्टा, चोरी एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि बहुत से पूर्व निगरानीशुदा बदमाश अंडरग्राउण्ड होजाने के कारण पुलिस पकड़ से बाहर भी है।