अंधा कत्ल की गुत्थी सुलझी,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा अहमदाबाद में दुर्ग। जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम धरनी में गत एक सप्ताह पूर्व हुए अंधे कत्ल् की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने वालें आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर उसे धारा 450, 307, 302 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह ब्याज पर रकम नहीं मिलने से नाराज होकर दंपत्ति पर प्राणघातक हमला किया था जिसमें घायल पत्नी की मौत हो गई थी, उसके बाद आरोपी गुजरात के अहमदाबाद फरार हो गया था। ज्ञातव्य हो कि अंधे कत्ल की यह वारदात लगभग सप्ताह पहले ग्राम भरनी (धमधा) में घटित हुई थी। 2 मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रामवासी वासुद्व साहू व उसकी पत्नी चैतीबाई साहू पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया है। गंभीर रुप घायल दंपत्ति को धमधा के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चैतीबाई को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की पड़ताल प्रारंभ की थी। पड़ताल में जानकारी सामने आई कि घायल वासुदेव साहू ब्याज पर लेनदेन का धंधा करता है। इसी दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि ग्राम का आदतन जुआड़ी, शराबी युवक ताराचंद उर्फ डाला पुरानिक (30 वर्ष) वारदात के बाद से गांव से गायब है। ताराचंद के संबंध में उसके अहमदाबाद में अपने भाई के पास होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने आरोपी को अहमदाबाद से ताराचंद को अपनी गरिफ्त में ले लिया। पूछताछ में तारांचद ने इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वारदात से एक दिन पहले वह वासुदेव के पास उधारी में रकम मांगने गया था, लोकिन उसने देने से इंकार कर दिया था। जिससे वह नाराज था। इसी नाराजगी को लेकर उसने साहू दंपत्ति पर चाकू से हमला कर दिया था। एएसपी (रुलर) लखन पटले के मार्गदर्शन में इस हत्या और हत्या के प्रयास के इस मामले का खुलासा करने में धमधा थाना प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर, एसआई जगदीश मंडावी, एएसआई संतुराम ठाकुर, चंद्रशेखर सोनी, हेड कांस्टेबल बेनी सिंह, अनिल सिंह, कांस्टेबल डी. रवि, अलाउद्दीन, राजकुमार, प्रदाप कुमार, अमित वर्मा, किशोर वर्मा, कोमल राजपूत, विनीत साहू की अहम भूमिका रही। 0000 पुलिस ने सवा सौ असामाजिक तत्वों को भेजा जेल सवा करोड़ से अधिक का मशरूका बरामद दुर्ग। लोगोंं को शंातिपूर्वक होली मनाने के लिए जिले के सभी 15 थानों एवं 5 पुलिस चौकियों के अंतर्गत आने वाले करीब 1 सौ 25 निगरानी बदमाशों को पकड़ कर उनके पास लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूये का अवैध शराब, जुआ सट्टा, चार पहिया, देा पहिया वाहन सहित अवैध हथियार जब्त कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट, जुआ सट्टा, चोरी एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि बहुत से पूर्व निगरानीशुदा बदमाश अंडरग्राउण्ड होजाने के कारण पुलिस पकड़ से बाहर भी है। 00000 रात में दहशत भरी पहरेदारी और अज्ञात दस्तक की आशंका से सो नहीं पा रहा पूरा मोहल्ला हफ्ते भर से एक कमरे में इक_े हो जैसे-तैसे रात बीतने का करते हैं इंतजारा भिलाई। पॉवर हाउस कैम्प-2 के न्यू मछली मार्केट से लगे चटाई क्वाटर मोहल्ले के रहवासियों की एक हफ्ते से हर रात दहशत के साये में मुश्किलों के साथ गुजर रही है। कभी ये लोग परिवार के साथ एक कमरे में इक_े हो जैसे-तैसे रात बीतने का इंतजार करते हैं तो कभी दो से तीन परिवार मोहल्ले की गलियों में आधी रात लाठी-डंडे से लैस एक-दूसरे को तसल्ली देते देखे जा सकते हैं। चटाई क्वार्टर के इस मोहल्ले के बच्चे, जवान और बुजुर्गों की रातें पिछले कुछ दिनों आंखों में कट रही हैं। वे हर सुबह अपनी दिनचर्या के काम के बीच इक_े हो अक्सर एक-दूसरे से दबी जुबान पिछली रात की एक ऐसी अज्ञात दस्तक की चर्चा जरूर करते हैं जिसकी वजह से उन सभी के रातों की नींद और पूरे परिवार का अमन चैन खो सा गया है। उनके बच्चे डर की वजह से बंद कमरे में भी इत्मीनान से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इस मोहल्ले के लगभग दस से बारह घरों में रात 12 बजे के बाद से सुबह 4 बजे तक मुख्य दरवाजे पर थोड़ी-थोड़ी देर में कोई अज्ञात दस्तक देता है। देर रात दरवाजे की खट पट सुन जब ये लोग दरवाजा खोलते हैं तो वहां कोई नहीं होता। ऐसा नहीं है कि यहां के रहवासी अशिक्षित या अंधविश्वास पर यकीन करने वाले हैं, शुरू में इस दस्तक को आसामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किए जाने या किसी की शरारत मान कर नजर अंदाज करने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन दस्तक का सिलसिला लगातार बढ़ता गया। आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे भी खंगाले गए ताकि किसी अहमक की शरारत पकड़ी जा सके, मोबाइल कैमरा का मोड ऑन कर घर की छत पर घंटों कुछ लोग रात भर चुपचाप बैठे भी रहे मगर नतीजा सिफर ही रहा। एक के बाद एक दरवाजे हर रात खटखटाने का सिलसिला आज तक नहीं थमा है। हफ्ते भर का रतजगा और अज्ञात दस्तक के भय से घर के भीतर और गलियों में पहरेदारी के चलते कुछ लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई है। कल रात मोहल्ले के लोग रात्रि भोजन के बाद इक_े हो रात 12 बजे से पहरा देने और सभी गलियों में तीन-तीन की टोली में घूमने की रूपरेखा बनाते ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता को मिले। उन्होंने बताया कि इस अज्ञात दस्तक से मोहल्ले के आठ से दस मकान के रहवासी खासे प्रभावित हैं, नतीजतन अलग-अलग परिवार के तकरीबन साठ से सत्तर सदस्य हफ्ते भर से सो नहीं पा रहे हैं। प्रभावित परिवार से रजनी ढेरा, बाली अमले, शांति पटेल, गोलू सोनी, अभिषेक पटेल, कजरी, आरती पटेल, रामरतन टेम्भुरकर, टिया, प्रजोत, छोटी पटेल ने बताया कि रात 12 बजे के बाद से सुबह 4 बजे तक उन सभी के दरवाजे थोड़ी थोड़ी देर में खटखटाने की तेज आवाज आती है। दरवाजा खोलने पर वहां कोई नहीं होता। दरवाजा न खोलने पर दस्तक लगातार दी जाती है। सीसी टीवी में कोई नहीं दिखता, सिर्फ परछाई सी छवि कैमरे में कैद होती है। यूं तो उनकी गली में रात को अज्ञात शख्स इसलिये भी नहीं आ पाता क्योंकि कुछ पालतू कुत्ते उन्होंने रखे हुए हैं जो अनजान के रात में गली में आते ही भौंकने लगते हैं लेकिन लगातार दस्तक के दौरान कुत्ते भी नहीं भौंक रहे जिससे पूरे मोहल्ले में भय व्याप्त है। कौन पूरे मोहल्ले को परेशान कर रहा, किन आसामाजिक तत्वों की शरारत है जिन्हें सीसी टीवी भी नहीं पकड़ पा रहा, कोई शख्स या जानवर है भी या नहीं – ऐसे तमाम सवाल मोहल्लेवासियों के जुबान और चर्चा में हैं। हालांकि प्रशासनिक तौर पर मोहल्लेवासियों ने शिकायत या मदद की गुहार अब तक नहीं लगाई है मगर यूं रात में भय से भरी पहरेदारी और अज्ञात दस्तक की दहशत के बीच कोई अनहोनी घटना की आशंका यहां बनी हुई है। शुक्रवार की रात भी यह मोहल्ला जागते हुए टोली बना गलियों में पहरा देता घूमता रहा। रामरतन टेम्भुरकर ने बताया कि तीन साल पहले इसी मोहल्ले में रात को लगातार पत्थरबाजी होती थी। इनके घरों की एस्बेस्टस सीट पत्थरों की वजह से जगह जगह टूटी थी। पुलिस गश्त भी लगाई गई लेकिन पथराव कौन करता था, पता नहीं लगा। तब मोहल्लेवासी टोली बना कई रात जागते पहरा देते रहे तब पत्थरबाजी धीरे-धीरे बंद हुई थी। आधी रात दरवाजा पीटने की घटना से सारा मोहल्ला परेशान है। परीक्षा के दिनों डर की वजह से उनके बच्चे एक कमरे से दूसरे कमरे अकेले नहीं जा पा रहे हैं, वो शांत मन से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। रात को दस्तक की वजह से इनकी नींद खुल रही और दरवाजा न खोलने पर लगातार दरवाजा खटखटाये जाने से सभी परेशान हैं। जब दरवाजे पर कोई नहीं होता तो उसे बंद कर पुन: कमरे में लौटने के एकाध घंटे बाद फिर दस्तक सुनाई देने लगती है। विदित हो कि कैम्प 2 क्षेत्र में ही अलग अलग मोहल्ले में पिछले दो दशक में कभी पत्थरबाजी, कभी अज्ञात बुढि?ा द्वारा आधी रात को खाना मांगने आने और श्राप देने, चुड़ैल से बचने घर की बाहरी दीवारों पर गोबर का घेरा बनाने जैसी अनेक खबरें समय-समय पर चर्चा में रही हैं। वर्ष 2017 के अगस्त महीने में चोटी कटने की घटनाओं से भी कैम्प 2 से लगे अनेक मोहल्ले खासे प्रभावित हुए थे। रात में पत्थरबाजी की अनेक घटनाएं सामने आने के बाद इस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हुआ जरूर था पर ऐसी घटनाएं महज किसी की शरारत थी या कोई भले न पकड़ा गया था लेकिन यह सच था कि पथराव हुए और एक समय के बाद इन पर विराम भी लग गया। चटाई क्वाटर में आधी रात अज्ञात दस्तक की घटना को प्राय: सभी लोगों ने न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि इनके चेहरों पर उभरी दहशत भी आसानी से देखी जा सकती है। दहशत खत्म करने दी जाएगी सुरक्षा-सांसद विजय बघेल सांसद विजय बघेल ने कहा कि संबंधित मोहल्ले के विषय में जिला प्रशासन से चर्चा कर पीडि़त व प्रभावितों के मध्य व्याप्त दहशत को खत्म करने आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मैं स्वयं मोहल्लेवासियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत होउंगा। प्रभावित क्षेत्र की होगी निगरानी-सीएसपी सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि यह जानकारी आज ही प्रकाश में आई है। लगातार प्रभावित क्षेत्र की निगरानी की जायेगी। उक्त क्षेत्र में दहशतगर्दी फैलाने वालों के खिलाफ और क्षेत्र में ऐसी घटना के कारणों को तलाश कर कार्रवाई की जाएगी। इस मोहल्ले के लोग भयमुक्त वातावरण में रह सकें, ऐसे प्रयास पुलिस प्रशासन शीघ्र करेगा। थाना प्रभारी को इस संबंध में पतासाजी के निर्देश दिए गए हैं। रात में मोहल्ले में रहकर लूंगी जानकारी-वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद सदीरन बानो का कहना है कि संबंधित मामले की जानकारी आज हुई है। रात में मैं स्वयं उस मोहल्ले में उपस्थित रह कर मामले की मोहल्लेवासियों से जानकारी ले पतासाजी करूंगी। ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके, इसके हर संभव प्रयास करते हुए मोहल्ले में शांतिमय वातावरण बनाया जाएगा। ==== महिला दिवस पर भिलाई की दो महिलाओं ने परिवार सहित किया देहदान भिलाई। विश्व महिला दिवस के मौके पर भिलाई की दो महिलाओं ने परिवार सहित देहदान कर मिसाल प्रस्तुत की गई ! हुडको एमआईजी-2/53 के निवासी संदीप दत्ता और उनकी पत्नी श्रीमती प्याली दत्ता और सास श्रीमती शिखा सिन्हा सहित परिवार के सभी वयस्क सदस्यों ने एकसाथ प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की गई ! अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान(एम्स) रायपुर के नाम जारी अपनी देहदान की वसीयतों में देह्दानियों ने मानवता की भलाई का सन्देश देते हुए अपनी भावनाएं प्रगट की ! 0000 फोटो रैली अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देवेन्द्र के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में शहर की सैकड़ों महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाली। इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने भी महिलाओं के साथ स्वयं भी स्कूटी चलाकर लोगों को जागरुकता का संदेश दिया। इस रैली के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि शहर की महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें पहचान दिलाने वे हमेशा उनके साथ रहेंगे ताकि वे रूके नहीं और हमेशा आगे बढ़ती रहें। रैली की शुरुआत रविवार सुबह सेक्टर 9 चौक से की गई। यह रैली सेंट्रल एवेन्यु से होकर सेक्टर 5 मार्केट स्थित डोम शेड तक निकाली गई। यहां महिलाओं के लिए और भी कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। सेक्टर 5 में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में महिलाओं को स्पेशल फील कराने उनके लिए गल्र्स बैंड के साथ डीजे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस रैली का उद्देश्य यह है कि हमारे शहर की बहन-बेटियों को यह अहसास हो कि वे बिना डरे हमेशा आगे बढ़े क्योंकि उनका उत्साह बढ़ाने हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शहर की बहन बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और इनके इसी हौसलों को सलाम करने हमारी एक पहल है। आगे उन्होंने कहा कि हमारा देश पुरूष प्रधान है इस लिए हमारा देश विकाशील देश है। जिस दिन महिला प्रधान हो जाएगा उस दिन हमारा देश विकसित देश बन जायेगा। भारत के निर्माण और विकाश में महिलाओं का पूरा योगदान है। 0000 फोटो सम्मान भिलाई का नाम रोशन करने वाले जाबाज खिलाडियों को महापौर ने किया सम्मान भिलाई। सीनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता जिसका आयोजन सेक्टर 3 बीटीआई ग्राउंड भिलाई छत्तीसगढ़ में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के खिलाडिय़ों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अपने जाबाज इरादों और जी तोड़ मेहनत करने खिलाडियों ने विजेताओं में अपना नाम शामिल कर देश भर में भिलाई का नाम रौशन किया। महिला और पुरूष वर्ग के दोनों खिलाडियों ने रजत पदक जीता है। इन खिलाडिय़ों का हौसला बढाने के लिए खिलाडिय़ों का देवेंद्र यादव भिलाई विधायक एवं महापौर ने सम्मानित की। सभी को पुरस्कार भेंट किया और बधाई देते हुए आने वाले दिनों में भी भिलाई का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं दी। विधायक निवास स्थान सेक्टर 5 में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी को सम्मानित किया गया एवं सभी खिलाडिय़ों को जर्सी प्रदान की तथा नए ग्राउंड प्रदान करने का आश्वासन दिया। समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रो बॉल संघ के अध्यक्ष पदमश्री जे एम नेल्सन संघ के सचिव पी कॉम राजू उपस्थित थे। ==== फोटो होली 1-2 कोरोना के खौफ के बीच लोग होली मनाने कर रहे तैयारी,चीनी सामानों से कर रहे हैं गुरेज हर्बल गुलाल और रंग बिरंगी मास्क की बढ़ी मांग भिलाई। कोरोना के खौफ के बीच लोग होली मनाने की तैयारी कर रहे है, आज से होली मनाने का सिलसिला पूर्ण रूप से शुरू हो रहा है। होली का त्योहार नजदीक आते ही इस्पात नगरी सहित इसके आसपास के बाजारों में चहल-पहल बढऩे लगी। होली की खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे लोगों में कोरोना वायरस का खौफ भी साफ दिख रहा है। इसके चलते लोग चीनी पिचकारी व रंग गुलाल खरीदने से परहेज कर रहे हैं। स्वदेशी पिचकारियों के साथ ही हर्बल गुलाल और रंग-बिरंगे मास्क की मांग बढ़ी हुई है। रंगों के पर्व होली के लिए शहर के सभी प्रमुख बाजारों में अस्थायी दुकानें सज गई है। होली का पर्व मंगलवार को मनाया जाना है लेकिन लोगों ने रविवारीय अवकाश होने से अधिकतर लोगों ने बाजारों का रुख किया। लिहाजा होली सामग्री की दुकानों में अन्य दिनों की अपेक्षा आज भीड़ अधिक रही। होली के बाजार में कोरोना वायरस का खौफ इस बार खासा असर डाल रहा है। ज्यादातर लोगों ने चीन से आयातित होली के सामानों की खरीदी से परहेज करने में ही अपनी भलाई समझी। इस वजह से स्वदेशी रंग गुलाल और पिचकारियों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इस बार बच्चों को एके 47 व मिसाइल सहित कार्टून चरित्र वाले पिचकारी खूब पसंद आ रहे हैं। कोरोना वायरस के खौफ की वजह से इस बार बाजार में मास्क की भी अच्छी खासी डिमांड बनी हुई है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी डोरेमन, छोटा भीम जैसे कार्टून चरित्र की पिचकारी खरीदने बच्चे जिद कर रहे हैं। युवाओं को जहां डरावने मास्क पसंद आ रहे हैं तो वहीं बच्चे शेर, भालू के मास्क खरीदने में लगे हुए हैं। भिलाई-दुर्ग के होली बाजार में हाल के वर्षों के भीतर चीन से आयातित रंग और गुलाल की मांग कुछ ज्यादा ही बनी रहती थी। लेकिन इस बार कोरोना के खौफ से लोग स्वदेशी हर्बल रंग गुलाल खरीद रहे हैं। भिलाई शहर में जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सुपेला बाजार, सेक्टर-6 मार्केट सहित टाउनशिप के अन्य सभी मार्केट में होली का अस्थायी बाजार सजाया गया है। इसके अलावा भिलाई-3 चरोदा, जामुल, खुर्सीपार, कुम्हारी आदि में भी होली के चलते बाजारों में रौनक बिखरने लगी है। आशा के अनुरूप नही बिक रहा है नगाड़ा छत्तीसगढ़ में होली के अवसर पर नगाड़ा बजाकर फाग गीत गाने की परंपरा रही है। लेकिन अब आधुनिकता की चकाचौंध में यह परंपरा मानो कहीं खो गई है। लिहाजा गांव से अच्छी कमाई के उम्मीद से नगाड़ों की खेप लेकर शहर पहुंचे लोगों को निराश होना पड़ रहा है। भिलाई-दुर्ग में विभिन्न मार्केट और चौक चौराहों पर छोटे बड़े साइज के नगाड़े बिकने के लिए रखे गए हैं। लेकिन अपेक्षा के अनुरुप ग्राहक नहीं मिलने से नगाड़ा विक्रेताओं की होली फीकी रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। गुजिया और नमकीन की बिक्री बढ़ी होली पर परंपरागत पकवान और नमकीन बनाया जाता है। पहले सामूहिक परिवारों का चलन था जिसमें घर की महिलाएं पारम्परिक पकवान बनाती थी। लेकिन सामूहिक परिवारों में आई टूटन के चलते होली पर गुजिया और सूखे नमकीन अब होटल में बिकने लगे हैं। भिलाई-दुर्ग में अनेक होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने होली पर गुजिया जैसे पारम्परिक पकवान बनवाये हैं। परंपरा का निर्वहन करते शहरवासियों के द्वारा होटल में जाकर गुजिया सहित अन्य मिठाईयां और नमकीन खरीदी जा रही है। 00000 फोटो बीएसपी महिला दिवस भिलाई इस्पात संयंत्र ने मनाया महिला दिवस,किया गया शक्ति क्विज का आयोजन आज हमें अपने बच्चों को महिलाओं का सम्मान करना सीखाना चाहिए… डॉ मालिनी भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शक्ति-2020 का मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ श्रीमती जी मालिनी मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर कार्यकारी कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पी के घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह के उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ (श्रीमती) जी मालिनी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महिलाओं में असीमित प्रतिभाएँ हैं, जिसका समुचित व सदुपयोग किया जाना चाहिए। महिलाएँ सशक्त भूमिकाएँ निभाती आ रही हैं। आज उद्योगों में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएँ नित नए आयाम गढ़ रही हैं। बीएसपी में भी महिलाएँ पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संयंत्र की प्रगति में निरंतर योगदान कर रही हैं। आज हमें अपने बच्चों को महिलाओं का सम्मान करना सीखाना चाहिए। जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर उपस्थित समारोह के विशिष्ट अतिथि पी के घोष ने अपने सम्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के विकास यात्रा में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। आज बीएसपी में महिलाएँ इंजीनियर, तकनीशियन व विभिन्न पदों पर रहकर कार्य संपादित कर रही हैं। यही नहीं आज जो पुरूष संयंत्र में योगदान दे रहा है, उसके पीछे भी महिला गृहणियों का सहयोग समाहित है। संयंत्र के समग्र विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। इस अवसर पर शक्ति क्विज का आयोजन किया गया। इसके तहत सर्वप्रथम लिखित स्क्रीनिंग राउंड का संचालन किया गया। इसमें चयनित प्रतिभागियों हेतु शक्ति क्विज गै्रंड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं जल प्रबंधन विभाग की ओसीटी सुश्री डोलन बैनर्जी एवं एसएमएस-2 विभाग की ओसीटी सुश्री प्रियंका राज गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं मैनेजमेंट ट्रेनी (प्रशासन) सुश्री शालिनी एवं सुष्मिता ने द्वितीय पुरस्कार तथा इन्स्ट्रूमेंटेशन विभाग की सुश्री रंजनी और सुश्री गरिमा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। 00000 फोटो मुलाकात आई बैंक के लिए हो रहे विलंब को लेकर नवदृष्टि फाउंडेशन के लोग मिले विधायक व महापौर से दुर्ग। दुर्ग विधायक अरुण वोरा व महापौर धरीज बाकलीवाल से नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार,राज आड़तिया,कुलवंत भाटिया,सत्येंद्र राजपूत,जितेंद्र हासवानी,हरमन दुलाई,सुरेश जैन,मुकेश राठी,रितेश जैन,पियूष मालवीय ने उनके निवास पर मुलाकात कर आई बैंक के निर्माण में हो रहे विलम्ब पर चर्चा की और् जल्द से जल्द आई बैंक के निर्माण हेतु ज्ञापन दिया जिस पर अरुण वोरा व धीरज बाकलीवा दोनों ने हर संभव प्रयास करने का वादा किया व कहा जंहा जरुरत होगी हम दोनों नवदृष्टि फाउंडेशन की मुहीम का सहयोग करेंगे।,विधायक अरुण वोरा ने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों को प्रशंसा करते हुए कहा मेरी भी हार्दिक इच्छा है कि दुर्ग जिला चिकित्सालय में आई बैंक का निर्माण हो इसके लिए वह पूर्व में भी प्रयास कर चुके हैं व भविष्य में भी प्रयासरत रहेंगे तथा इस सत्र में विधानसभा में आई बैंक हेतु ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे व नवदृष्टि फाउंडेशन कि मुहीम के हर कदम में साथ हैं। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा दुर्ग में आई बैंक बनना सभी दुर्गवासियों के लिए गर्व का विषय होगा व उन्होंने सी एम् एच ओ डॉ जी एस ठाकुर से चर्चा कर आई बैंक में हो रही विलम्ब के तकीनीकी कारण की जानकारी ली व उसे जल्द दूर करने चर्चा की। नवदृष्टि फाउंडेशन क वरिष्ठ सदस्य अनिल बल्लेवार ने श्री वोरा को जानकारी दी कि दुर्ग में आई बैंक बनने से पुरे दुर्ग संभाग के लोगों को इसका लाभ होगा व अंधत्व मुक्ति के लिए यह निर्णायक कदम होगा, इस अवसर पर नव दृष्टि फाउंडेशन के प्रवीण तिवारी,चेतन जैन,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,प्रमोद बाघ,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,संतोष राजपुरोहित,,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा,किरण भंडारी,नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद ,आकाश मसीह ,अनुराग तैलंग,वीरेंद्र पाली,अभय माहेश्वरी ,प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,विवेक साहू ,शैलेश कारिया,हरपाल सिंह,मनीष जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने श्री अरुण वोरा व श्री धीरज बाकलीवाल जी का आभार व्यक्त किया। 00000 आवश्यक, फोटो सौगंध महिला दिवस पर स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ली लैंगिक समानता की सौगंध भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लैंगिक समानता के प्रति सजग रहने एवं जागरूकता लाने की शपथ ली गई। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका सरदेशपांडे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बसुमति दत्ता उपस्थित थीं। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एपी सावंत, डॉ कीर्ति कौरा, डॉ नम्रता भुसारी एवं योग प्रशिक्षक आनंद सिंह इस अवसर पर मंचासीन थे। मुख्य अतिथि डॉ सरदेशपांडे महिला दिवस का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए एक कविता के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि औरत को दुर्गा, काली, सरस्वती, लक्ष्मी कहने के बजाय उसे औरत ही रहने दिया जाए। क्योंकि देवी कहने के बाद उसे सती किया जाता है, उसे जायदाद से वंचित किया जाता है, कभी पुरुष के आदेश पर वह पत्थर की हो जाती है तो कभी पति की इच्छा से वह अग्निपरीक्षा देती है तो कभी घर छोड़कर जंगलों में रहने चली जाती है। उन्होंने बार-बार कहा कि औरत को देवी बनाकर छल करने के बजाय उसे औरत ही रहने दिया जाए और उसके अधिकार सुरक्षित किये जाएं। डॉ सावंत ने अपने संबोधन में की कहा कि स्त्री और पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं और साथ मिलकर ही सृष्टि की गाड़ी चलाते हैं। एक के बिना दूसरे की कल्पना भी नहीं की जा सकती। महिला अधिकारों की दिशा में काफी प्रगति हुई है और स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। स्पर्श अस्पताल बेटियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। अस्तपाल को बेहतर बनाने भी रखा सुझााव प्रतियोगिता महिला दिवस के अवसर पर अस्पताल के कर्मचारियों के लिए अस्पताल को बेहतर बनाने एक सुझाव प्रतियोगिता रखी गई थी। विभिन्न विभागों के कर्मियों ने इसमें प्रतिभागिता दी। मार्केटिंग के शिवप्रसाद राव, आइपीडी के दीपक डोंडरे तथा आईटी के सूरज कुमार गुप्ता को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया। अस्पताल के वित्तीय सलाहकार प्रदीप पाल एवं अजय सोमानी ने योग प्रदर्शन करने वाली अंतरराष्ट्रीय खिला?ी दामिनी साहू को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ राजीव कौरा, डॉ सुप्रिया गुप्ता एवं अन्य स्टाफ ब?ी संख्या में मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नम्रता भुसारी ने किया। 0000 फोटो प्रदर्शनी ‘वूमन इन स्टील’ पर केन्द्रित प्रदर्शनी का डॉ. मालिनी ने किया उदघाटन भिलाई। संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरु आर्ट गैलरी में 7 मार्च को संध्या 6 बजे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘वूमन इन स्टील’ विषय पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई। विदित हो कि, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रति वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है। संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की निदेशक डॉ.जी.मालिनी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति प्रदान कर उक्त प्रर्दशनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.जी.मालिनी ने प्रदर्शनी का अवलोकन के पश्चात् अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज की यह प्रदर्शनी एक ऐतिहासिक प्रदर्शनी है, जो भिलाई के उन महिलाओं से रूबरू होने का अवसर प्रदान कर रहा है जिन्होंने भिलाई का नाम रोशन किया है। महिला दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों एवं कलाकृतियों को जनसामान्य तक पहुँचाने का जनसम्पर्क विभाग का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय है। इस अवसर पर महाप्रबंधक जेकब कुरियन, सुबीर दरिपा, उप महाप्रबंधक प्रशान्त तिवारी, प्रबंधक सत्यवान नायक, नितिन कनिकदले, जवाहर वाजपेयी एवं जनसम्पर्क विभाग के सदस्यों सहित महिला बिरादरी और बड़ी संख्या में कला प्रेमी व दर्शकगण उपस्थित थे। प्रदर्शनी में महिला कलाकारों चंचल, विजया त्रिपाठी, श्रुति राठी, सुप्रिया कुमारी, मनिषा वर्मा, सुनिता वर्मा, आस्था दुबे, अंकिता, अल्का तारे, नंदनी वर्मा, अंचला, मनाली वर्मा एवं प्रियंका साहा की कलाकृति शामिल है। यह प्रदर्शनी 7 से 9 मार्च तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। 000 किशोर एवं बलराम के गीत का आकाशवाणी पर प्रसारण 10 को भिलाई। होली के विशेष अवसर पर आकाशवाणी रायपुर द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक किशोर तिवारी तथा बलराम चन्द्राकर के सुमधुर गीतों की रिकॉर्डिंग की गई है। जिसका प्रसारण आकाशवाणी रायपुर से 10 मार्च को प्रात: 8.30 से 9 बजे के मध्य मोर भुंइयाँ कार्यक्रम में किया जायेगा। बीएसपी के मशीन शॉप में कार्यरत् किशोर कुमार तिवारी एक बेहतरीन गीतकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में अपनी प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी है। इसी प्रकार बलराम चन्द्राकर बीएसपी के टीएंडडी विभाग में सीनियर लोको ऑपरेटर के पद पर कार्यरत् हैं। चन्द्राकर छत्तीसगढ़ी व हिन्दी गीतों के कुशल गीतकार के रूप में अपनी ख्याति अर्जित की है। बलराम चन्द्राकर ने भी कई अखिल भारतीय मंचों को सुशोभित किया है। 0000
दुर्ग। जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम धरनी में गत एक सप्ताह पूर्व हुए अंधे कत्ल् की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्या को अंजाम देने वालें आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर उसे धारा 450, 307, 302 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह ब्याज पर रकम नहीं मिलने से नाराज होकर दंपत्ति पर प्राणघातक हमला किया था जिसमें घायल पत्नी की मौत हो गई थी, उसके बाद आरोपी गुजरात के अहमदाबाद फरार हो गया था।
ज्ञातव्य हो कि अंधे कत्ल की यह वारदात लगभग सप्ताह पहले ग्राम भरनी (धमधा) में घटित हुई थी। 2 मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रामवासी वासुद्व साहू व उसकी पत्नी चैतीबाई साहू पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया है। गंभीर रुप घायल दंपत्ति को धमधा के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चैतीबाई को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की पड़ताल प्रारंभ की थी। पड़ताल में जानकारी सामने आई कि घायल वासुदेव साहू ब्याज पर लेनदेन का धंधा करता है। इसी दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि ग्राम का आदतन जुआड़ी, शराबी युवक ताराचंद उर्फ डाला पुरानिक (30 वर्ष) वारदात के बाद से गांव से गायब है। ताराचंद के संबंध में उसके अहमदाबाद में अपने भाई के पास होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने आरोपी को अहमदाबाद से ताराचंद को अपनी गरिफ्त में ले लिया।
पूछताछ में तारांचद ने इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वारदात से एक दिन पहले वह वासुदेव के पास उधारी में रकम मांगने गया था, लोकिन उसने देने से इंकार कर दिया था। जिससे वह नाराज था। इसी नाराजगी को लेकर उसने साहू दंपत्ति पर चाकू से हमला कर दिया था। एएसपी (रुलर) लखन पटले के मार्गदर्शन में इस हत्या और हत्या के प्रयास के इस मामले का खुलासा करने में धमधा थाना प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर, एसआई जगदीश मंडावी, एएसआई संतुराम ठाकुर, चंद्रशेखर सोनी, हेड कांस्टेबल बेनी सिंह, अनिल सिंह, कांस्टेबल डी. रवि, अलाउद्दीन, राजकुमार, प्रदाप कुमार, अमित वर्मा, किशोर वर्मा, कोमल राजपूत, विनीत साहू की अहम भूमिका रही।