अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक एवं तालुका विधिक सेवा समिति ने किया महिलाओं का सम्मान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200308-WA0014.jpg)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक एवं तालुका विधिक सेवा समिति ने किया महिलाओं का सम्मान
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 7 मार्च शनिवार को धर्मनगरी डोंगरगढ के नवीन विश्राम गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में महिलाओं का सम्मान समारोह
आयोजित किया गया जिसमें तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष व प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती विभा पांडे, अश्विनी चतुर्वेदी, गिरीश पॉल, एसडीएम अविनाश भोई, एसडीओपी पुलिस चन्द्रेश ठाकुर, थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक लिल्हारे सहित अन्य अतिथि विशेष रूप से मौजूद रहे।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत कर किया गया तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती विभा पांडे ने कहा कि चूंकि कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और आज महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसलिए जब मै अदालत पहुंची तो मैंने देखा कि अदालत में कार्य करने वाली कामकाजी महिलाओं के चेहरे एक नई चमक थी उन्हें इस बात की खुशी थी कि साल में एक दिन ऐसा आता है जिस दिन उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो को सराहा जाता है तथा उनका सम्मान किया जाता है मैं सभी महिलाओं से गुजारिश करूंगी कि उनकी यह चमक हमेशा बनी रही। श्रीमती पांडे ने डोंगरगढ थाने में पदस्थ एसआई इंदिरा वैष्णव, अधिवक्ता संध्या देशपांडे, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे, प्रीति लारोकर, आबकारी उपनिरीक्षक निरुपमा लोनहारे एवं न्यायालय में पदस्थ भृत्य कमला फुले का उदाहरण देते हुए कहा कि नारी के अनेक रूप है वह मां भी है, पत्नी भी, बहन भी तो कामकाजी भी है आज महिला केवल घरों के किचन तक सीमित नहीं है वह हर क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है उसके बावजूद वे घर और काम के बीच सामंजस्य बनाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। उन्होंने इस समारोह के लिए एसडीएम अविनाश भोई, थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो, सहकर्मी न्यायायिक मजिस्ट्रेट अश्विनी चतुर्वेदी व गिरीश पॉल से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह को न्यायायिक मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार चतुर्वेदी, गिरीश पाल, एसडीएम अविनाश भोई व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक लिल्हारे सहित अन्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज महिला केवल परिवार ही नहीं चलाती बल्कि देश चलाने की क्षमता रखती हैं जिसके कई उदाहरण देश में देखने को मिले हैं फिर चाहे वह इंदिरा गांधी के रूप में हो या फिर सुषमा स्वराज के रूप में हो महिलाओं ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि वे किसी से कम नहीं है, यदि विज्ञान के क्षेत्र में बात करें तो कल्पना चावला जैसी नारी भी भारत की धरती पर जन्म लेती हैं। देश को वीर जवान, वैज्ञानिक, राजनेता एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ने वाले पुरुष भी नारी की ही देन हैं नारी से संसार है। सम्बोधन के पश्चात अधिवक्ता संध्या देशपाण्डे, एसआई इंदिरा वैष्णव, सफाईकर्मी कमला फुले, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे, प्रीति लारोकार, आबकारी उपनिरीक्षक निरुपमा लोनहारे सहित अन्य महिलाओं का सम्मान किया गया। इसके बाद अधिवक्ता संघ की ओर से भी एडीजे मैडम विभा पांडे, एसडीएम व अन्य लोगों का सम्मान किया गया।
समारोह का सफल संचालन एडीजे स्टेनो महेश साहू व आभार प्रदर्शन संध्या देशपांडे ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता सीपी मिश्रा, मेवालाल साहू , कमलाकर सिंह, ज्योति सोनवानी, नन्दिनी साहू , पैरालीगल वालंटियर राकेश साहू , रजनीश अम्बादे, बिरसिंग, दौलत महोबिया, यशवंत बागड़े, रमेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100