![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200307-WA0242.jpg)
रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा
आज 7 मार्च को नगर निरीक्षक टी एस पटावी के द्वारा स्थानीय बीएसपी गेस्ट हाउस में शांति समिति की एक बैठक रखी थी जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर, सभी वार्डो के पार्षद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष संगीता नायर,मुस्लिम समाज के नईमुद्दीन खान व चुनिंदा पत्रकार मौजूद थे जिसमें नगर निरीक्षक पटावी ने जानकारी दी कि आने वाले होली के त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस व जनता के बीच संवाद हो पूरे शहर में भाईचारा के साथ होलिका दहन कर फागुन के त्यौहार को मनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं सभी लोगों के लिए एडवजायरी जारी की गई है एक निश्चित समय सीमा में होलिका दहन करे किसी से त्यौहार के नाम पर अवैध चंदा ना लेवे बिना उपयोग की लकड़ी से ही होलिका दहन करे किसी भी हरे भरे वृक्ष को काटने पर कार्यवाही की जावेगी दुपहिया वाहनों में तीन सवारी व नशा कर गाड़ी ना चलाये, हर चौक चैराहे पर पुलिस गश्त रहेगी किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे वैसे भी पूरे शहर में पेट्रोलिग जारी रहेगी वहीं उपस्थित लोगों ने इस पारम्परिक त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गई।
इस बार शांति समिति की बैठक थाना परिसर में ना करके स्थानिय बी एस पी गेस्ट हाउस में किया गया वही राजहरा शहर से कोई भी श्रमिक संगठनों ,व्यापारी संघ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय ,या अन्य प्रतिष्टित लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई ओर ना ही बैठक में बुलाया गया जिसकी चर्चा रही।।