नरहरपुर मे शांति समिति कि बैठक रखी गयी
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू-कांकेर-थाना नरहरपुर मे शांति समिति कि बैठक रखी गयी!
नगर के सडक किनारे लगे दुकानदारो, व्यपारियो व जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिको को आमंत्रित कर बैठक किया गया ! इस बैठक मे थाना प्रभारी शरद दुबे ने कहा कि होली के त्योहार पर्व पर रंग-ग़ुलाल शांतिपूर्ण तरीके से खेलने एवं डी. जे नहीं बजाने पर रोक लगाई गयी! इसके अलावा रास्ते मे रस्सी बाँधकर पैसा वसूलने पर नियंत्रण, शराब पीकर गाली गलौज ना करने एवं
असामाजिक तत्यो पर छेडछाड़ मे लिप्त लोगो पर नियंत्रण करने एवं भांग मिले मिठाई बिक्री पर रोक एवं मुख्य मार्ग, चौक-चौराहे, गलियों मे सी.सी टीवी लगा कर पुलिस का सहयोग करने कि अपील कि गयी! जिसमे नरहरपुर
तहसीलदार आशा मौर्य, मांडवी दीक्षित, लक्मण शुक्ला, अनीता कोर्राम, अशोक शोरी, चन्द्रिका निषाद, महेश पोटाई,टकेश्वर सिन्हा,हनीफ मेमन, पंकज सिन्हा,मुकेश नेवला, मदन मोहन सिन्हा,नरहरपुर कोटवार रामनाथ कुलदीप एवं भारी शंख्या मे दुकानदार, व्यापारी उपस्थित हुए!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100