छत्तीसगढ़

जिले में खुलेगी सरकारी अंग्रेजी स्कूल, मिलेगी सभी सुविधायें 1 अप्रैल से भरे जायेंगे आवेदन

जिले में खुलेगी सरकारी अंग्रेजी स्कूल, मिलेगी सभी सुविधायें
1 अप्रैल से भरे जायेंगे आवेदन
      नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-  राज्य शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने हेतु जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोड़ीतराई को चयनित किय है। कलेक्टर श्री एल्मा ने में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सभी कक्षायें प्रारंभ करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित अधिकारियों केा निर्देशित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा पहली से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल से प्रारंभ होगी। विद्यालय में कक्षा पहली से 12वीं तक कक्षायें प्रारंभ की जायेगी, जिसमें में 40-40 सीट आरक्षित हैं। प्रारंभिक कक्षा पहली से तीसरी तक हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई की जायेगी तथा कक्षा चौथी से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। कक्षा पहली से 8वीं तक निःशुल्क प्रवेश लिया जायेगा। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश हेतु शासन द्वारा निर्धारित सामान्य प्रवेश शुल्क लिया जायेगा। उक्त कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्रायें प्रवेश हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रवेश उपरांत बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक की सुविधा संस्था स्तर से उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था के बेहतर संचालन हेतु प्राचार्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था भी की गयी है। इस शाला में खेल मैदान, स्मार्ट क्लास आदि के साथ शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली समस्त सुविधायें उपलब्ध होगी। बच्चों के लिए अध्यापन कक्ष, फर्नीचर, पर्याप्त शिक्षक एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध होगी। प्रवेश हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर में संपर्क किया जा सकता हैं ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button