छत्तीसगढ़

मैदानी गांव हथमुड़ी में भालू देखने से ग्रामीणों में दहशत

।।मैदानी गांव हथमुड़ी में भालू देखने से ग्रामीणों में दहशत ।।

कुंडा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ प्रदीप रजक-पडरिया मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी में हाफ नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत हथमुड़ी में आज सुबह 6:00 बजे नदी तट पर बसे केवट समाज के लोगों ने अचानक भालू देखा तो हक्के बक्के रह गए। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत सरपंच श्रीमती गायत्री बाई चंद्रवंशी को दिया जिस पर सरपंच के द्वारा तत्काल गांव में मुनादी कराया गया कि समस्त ग्रामवासी जिस एरिया में भालू देखा गया है उधर ना जाए एवं भेड़ बकरी मवेशियों को भी ना ले जाएं। खासकर छोटे बच्चे को अकेले ना छोड़े साथ ही सरपंच

 

श्रीमती गायत्री चंद्रवंशी ने थाना कुंडा में थाना प्रभारी कपिल देव चंदा को तुरंत सूचित की जिस पर कुंडा टीआई ने तत्काल अपने स्टाफ को भेजकर गांव में किसी भी प्रकार की भालू के दहशत से एवं उसे देखने के लिए जाकर जान माल की हानि ना हो इसके लिए लोगों को समझाइश दिया एवं दिन भर थाना कुंडा के स्टाफ, 112 स्टाफ एवं वन विभाग के अमले भालू को पकड़ने की मशक्कत करते रहे । अंततः दिन भर में भालू इधर से उधर भागते रहे क्योंकि ग्राम पंचायत हथमुड़ी के रकबा में गन्ना की खेती अत्यधिक होने से भालू फिर हाल गन्ना की खेती में छुप कर बैठ गया है । उसे पकड़ने में वन विभाग नाकाम रही है ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button