छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

घर का ताला तोडकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर नौ में कार्यरत नर्स सुपरवाईजर शाहीन चौधरी पति एम एम आर चौधरी 51 साल क्वार्टर 2बी, सड़क 37 सेक्टर दस निवासी के यहां अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर नगदी सहित 60 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिये। बताया जाता है कि नर्स शाहीन चौधरी बिती 5 मार्च की रात्रि नाईट शिफ्ट डयूटी घर में तालाबंद कर गई थी। जिसका फायदा चोरों ने उठाते हुए सामने के दरवाजा को काटकर और ताला तोड़कर भीतर प्रवेश कर सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की पूरानी कड़ी, तीन नग सोने का सिक्का तीन ग्राम, चांदी का पायल, चांदी का दो तोले का हार, पांच नग मोबाईल, दो नग कैमरा, दस  नग घड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button