छत्तीसगढ़

कुण्डा में सत्र-20-21 में बच्चो को मिलेगी उच्चस्तरीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन का सौगात

कुण्डा प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कुण्डा में सत्र-20-21 में बच्चो को मिलेगी उच्चस्तरीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन का सौगात

नये सत्र 2021 मे कुण्डा हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों को उच्च स्तरीय स्कूल भवन की सौगात मिल जाएगी
विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम कुण्डा मे 2016-17 के स्वीकृत राशि 85 लाख रु की लागत राशि से लोक निर्माण विभाग किसी ठेकेदार से उच्चस्तरीय स्कूल भवन का निर्माण कार्य करवा रहा है जो अब लगभग तैयार हो चुका है और बच्चों को नए शिक्षा सत्र 20-21 मे इस भव्य स्कूल भवन मे बैठने की सुविधा मिलेगी
पिछले सत्र 21018-19 मे छात्र-छात्राएं की दर्ज संख्या लगभग 1200 रहा और भवन की कमी वजह से बच्चों को भेड़-बकरी की तरह बैठाया जाता था जिसे बच्चो की पढ़ाई गुणवत्ता पर कमी आ रही थी अब नए सत्र 2020-21 मे भी छात्र-छात्राएं की दर्ज संख्या बढ़ने की आशंका है मगर अब उच्चस्तरीय स्कूल भवन के तैयार होने से बच्चो को राहत एवं आराम मिलेगी और शिक्षा गुणवत्ता मे भी इजाफा होगी।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button