सुपोषण अभियान का कलेक्टर ने किया समीक्षा जिले में कुपोषण दर में आई कमी
कांकेर विनोद कुमार साहूसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सुपोषण अभियान का कलेक्टर ने किया समीक्षा
जिले में कुपोषण दर में आई कमी!
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने आज स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
तथा आकांक्षी जिला से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि गंभीर कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं तथा
गर्भवती माताओं की सूची सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चस्पा किया जाये, साथ ही संबंधित क्षेत्र के पटवारी को भी उपलब्ध कराया जाये। गंभीर कुपोषित बच्चों के माता को महिला स्व-सहायता समूह का सदस्य अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी
आंगनबाड़ी केन्द्रों, आश्रम-छात्रावास, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्कूलों में पोषण वाटिका लगाया जाये और उसमें मेथी भाजी भी लगाया जावे। समीक्षा के दौरान बताया गया कि कांकेर जिले में कुपोषण दर में कमी दर्ज की गई है, वजन त्यौहार 2019 के अनुसार जिले के 14 हजार 433 बच्चे कुपोषित पाये गए थे। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं सतत मॉनीटरिंग फलस्वरूप कुपोषण दर में कमी आई है, जनवरी माह के आंकड़ों के अनुसार 8 हजार 102 बच्चे कुपोषण की श्रेणी में आते हैं। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान बताया कि 08 मार्च से 22 मार्च तक जिले में पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें सुपोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 16 मार्च से 25 मार्च तक वजन त्यौहार मनाया जाएगा, जिसमें शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का वजन लिया जाएगा।
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में भोजन पकाने वाली महिला कर्मचारियों को खाना बनाने का प्रशिक्षण दिया जाय तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कृषि विज्ञान कांकेर में तैयार की गई ‘किचन गार्डन’ का अवलोकन कराया जावे। आकांक्षी जिला से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती माताओं का पंजीयन एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया तथा ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चौहान ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित भी किया।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, एसडीएम कांकेर उमा शंकर बंदे, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रेमलता मण्डावी, एसडीएम पखांजूर निशा नेताम तथा एसडीएम अंतागढ़ सी.एल. ओंटी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. मिश्रा सहित सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी तथा स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरगण भी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100