छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईमनोरंजन
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 14 को
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा होली के अवसर पर 14 मार्च को संध्या 7.30 बजे महात्मा गाँधी कलामंदिर, सिविक सेन्टर, भिलाई में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में देश के प्रख्यात व अन्तर्राष्ट्रीय फेम के हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, नई दिल्ली, आकाशवाणी फेम की श्रृंगार रस की कवियत्री श्रीमती संगीता सरल, भोपाल, दूरदर्शन फेम के हास्य कवि सुरजीत नवदीप, धमतरी, हास्य व्यंग्य के स्थानीय हस्ताक्षर एवं वाह-वाह फेम के आलोक शर्मा तथा दूरदर्शन फेम के गीतकार किशोर तिवारी को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क है।