छग राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन : विडिओ

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग का दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लगभग 300 महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू ने की एवं अध्यक्षता समाजसेवी श्वेता मिश्रा ने। वहीं दूसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्वेता मिश्रा ने की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह साहू , रत्नाकर राव, वीर हनुमान अवॉर्डी प्रदीप राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ मिश्रा, रामधनी यादव, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीर हनुमान पार्टी, हरीनाथ, छत्तीसगढ़ लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मसीह, एसोसिएशन के महासचिव शहीद राजीव पांडे अवार्डी तेजा सिंह साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में भाग लेने आई सीनियर खिलाड़ी वेट लिफ्टर श्रीमती संतोष सोनी रायपुर एवं शिखा विश्वास जगदलपुर ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि वेट लिफ्टिंंग के लिए शासन से किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिल रहा है। इसके अभाव में बहुत सारे प्रतिभावान खिलाड़ी यहां तक नही पहुंच पाते है, अगर शासन खिलाडिय़ों की सुविधाओं का और खिलाडिय़ों को होने वाली परेशानियों पर ध्यान दे तो इस क्षेत्र में और भी प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे और छग सहित देश का नाम रौशन कर सकते हैं।