Uncategorized

कोरोना बचाओ ही बेहतर इलाज-पतंजलि योग समिति,कवर्धा द्वारा नि:शुल्क औषधि वितरण

सबका संदेश

पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम द्वारा चीन के महामारी जो कि अब विश्व महामारी का रूप ले रहा है, और भारत में भी अपना रूप दिखाना आरंभ कर दिया है। इसके बचाव के लिए यज्ञ और आयुर्वेद में अचूक उपाय हैं ,अंग्रेजी के कहावत को हम हिंदी में समझाने के लिए कह सकते हैं *बचाओ ही बेहतर इलाज है* जो भयंकर स्थिति चीन में निर्मित होकर पूरे दुनिया में फैल रहा है उससे अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षा देने के लिए उस वायरस से लड़ने के लिए स्वामी रामदेव जी महाराज और आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा बताए विधि से आयुर्वेदिक औषधियों का मिश्रण का काढ़ा बनाकर आम जन को नि:शुल्क पिलाकर सबको इस वायरस के भय से मुक्त करना है ,कवर्धा शहर में विंध्यवासिनी मंदिर के सामने पतंजलि चिकित्सालय में 9 मार्च दिन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से नि:शुल्क काढ़ा का वितरण किया जाएगा । आमजन से आग्रह है, कि इस काढ़ा का सेवन खाली पेट करें तो ज्यादा कारगर होगा । बच्चे बूढ़े स्त्री-पुरुष सभी इस औषधि का सेवन कर सकते हैं ,यह औषधि किसी भी प्रकार का शारीरिक नुकसान नहीं करता है ,हर प्रकार के वायरस को नष्ट करता ही है साथ ही साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । उपरोक्त कार्यक्रम में अन्य शारीरिक समस्याओ का भी परामर्श हरिद्वार से प्रशिक्षित वैद्य द्वारा दिया जाएगा

इस वायरस से बचने का दूसरा तरीका यज्ञ (हवन ) है जो कि, होलिका दहन के समय विशेष आहुति के साथ किया जा सकता है,
विशेष आहुति की जानकारी निर्धारित कार्यक्रम में दिया जाएगा साथ ही साथ राजकुमार वर्मा जी (भारत स्वाभिमान जिला संयोजक) ,सुरेश चंद्रवंशी जी (जिला प्रभारी युवा भारत )हरी राम साहू जी (तहसील प्रभारी युवा भारत,बोड़ला ) से संपर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button