खास खबरछत्तीसगढ़

किसान संगठन ने बोइर डेम जलाशय का पानी खेतो में देने के लिए किया चक्काजाम

दल्लीराजहरा किसान संगठन डोंडी ने विगत दिनों जिलाधीश के नाम पत्र लिखकर बी एस पी के बोइरडेम जलाशय से पानी देने की मांग को पत्र सौपा गया था जिसमे सार्थक पहल नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई थी ।
आज पानी की मांग को लेकर किसान नेता बड़कू लाल के नेतृत्व में ग्राम कोटा गांव में चक्का जाम किया गया मोके पर पहुंचे तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे, दल्ली टीआई टी एस पटावी,महामाया थाना प्रभारी व स्टाप ,बी एस पी से रमेश हेड़ऊ सहित लोगों की समझाइश के बाद यह फैसला लिया गया कि किसान संगठन के साथ बी एस पी माइंस ऑफिस में 17 मार्च को बैठक होगी जिसमे उचित फैसला लिया जाएगा उसके बाद किसानों ने चक्का जाम हटा दिया गया ।
किसान संगठन ने सौपे गए मांग पत्र 2 मार्च को दिया गया था जिसमें हम सभी आवेदक गणं ग्राम – आडेझर, कोटागांव, खैरवाही तह. डौण्डी, जिला – बालोद के कृषक है। विगत कुछ वर्षो से हमारे ग्राम आंशिक या पूर्ण रूप से सुखा पड रहा है, और सुखे से पीडित है हमारे ग्राम में किसी भी प्रकार का उदवहन या लघु जलाशय सिंचाई के लिए नही है और ना ही सिंचाई योजना से संबंधित निर्माण कार्यो के लिए रिक्त भूमि है, जहां सिंचाई योजना से संबंधित निर्माण कार्य कराया जा सके। ग्राम आड़ेझर, कोटा खैरवाही के उपर भाग में बोईरडीह जलाशय स्थित है जो तीनों गांवों के कृषकों के लिए सिंचाई के लिए सुगम और उपयुक्त है। पर्यावरण की दृष्टि से बोईएडीह जलाशय का निर्माण कार्य कराने से पहले आसपास के गांवों के कृषकों से अनापत्ति के रूप में सहमति लिया गया होगा, क्योंकि यह भू भाग पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है। तब उस समय सिंचाई की आवश्यकता की समझ नही होना और शिक्षा, पारदर्शिता की कमी होने के कारण कृषकों अनापत्ति प्रमाण पत्र में अपनी सहमति दे दिये होंगे। किन्तु आज की स्थिति में यहा के किसानों को सिंचाई की आवश्यकता महसस हो रही है, जिसकी पूर्ति बोईरडीह जलाशय से हो सकता है। हम समसत कृष्ण गण भिलाई इस्पात संयंत्र (राजहरा माइंस) प्रबंधन से निवेदन करते हैं कि हमारे आवेदन पर विचार करते हुये कृषकगणों से चर्चा कर उचित ढंग से करें। यदि आवेदन प्रस्तुत होने के 7 दिवस के अंदर चर्चा हेतु नही बुलाया जाता है तो शासन प्रशासन की होगी। 6/3/2020 के महामाया मार्ग में बोईरडीह डेम पम्प स के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा और इसकी जवाबदारी बी.एस.पी. प्रबंधन तथा शासन,प्रशासन की होगी जिसकी प्रतिलिपि सी जी एम तपन सूत्रधार ,अनुविभागीय दंडाधिकारी, नगर निरीक्षक, को सौपा गया था ।।

Related Articles

Back to top button